अमेरिकी ओपनः मारिया शारापोवा ने सोफिया को हराकर चौथे दौर में किया प्रवेश

रूसी टेनिस स्टार मारिया शारापोवा न्यूयार्क में जारी साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के महिला एकल वर्ग के चौथे दौर में पहुंच गई हैं।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
अमेरिकी ओपनः मारिया शारापोवा ने सोफिया को हराकर चौथे दौर में किया प्रवेश

रूस की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा (फाइल फोटो)

रूसी टेनिस स्टार मारिया शारापोवा न्यूयार्क में जारी साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के महिला एकल वर्ग के चौथे दौर में पहुंच गई हैं।

Advertisment

शारापोवा ने वाइल्डकार्ड के जरिए टूर्नामेंट में प्रवेश किया और अमेरिकी युवा खिलाड़ी सोफिया केनिन को हराते हुए इस प्रतिष्ठित आयोजन के चौथे दौर में पहुंच गई हैं।

15 महीने के प्रतिबंध के बाद किसी बड़े आयोजन में पहली बार खेल रहीं शारापोवा ने केनिन को 7-5, 6-2 से हराया और अंतिम-16 दौर में जगह बनाई।

अगले दौर में शारापोवा का सामना लातविया की अनास्तासिजा सेवास्तोवा से होगा। सेवास्तोवा ने तीसरे दौर के मुकाबले में क्रोएशिया की डोना वेकिक को 6-2, 6-3 से हराया।

और पढ़ेंः अमेरिकी ओपन: लिएंडर-राजा दूसरे राउंड में पहुंचे, सानिया और बोपन्ना की करारी हार

Source : IANS

mariya sharapova us open 2017 Sofia Kenin
      
Advertisment