US Open: डेल पोट्रो को हरा नडाल फाइनल में, 16वें ग्रैंडस्लैम के लिए केविन एंडरसन से भिड़ेंगे

यूएस ओपन: राफेल नडाल ने अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोट्रो को सेमीफाइनल मुकाबले में 4-6, 6-0, 6-3, 6-2 से शिकस्त दी।

यूएस ओपन: राफेल नडाल ने अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोट्रो को सेमीफाइनल मुकाबले में 4-6, 6-0, 6-3, 6-2 से शिकस्त दी।

author-image
vinita singh
एडिट
New Update
US Open: डेल पोट्रो को हरा नडाल फाइनल में, 16वें ग्रैंडस्लैम के लिए केविन एंडरसन से भिड़ेंगे

US Open: सेमीफाइनल में जीत के बाद वर्ल्ड नंबर 1 राफेल नडाल

वर्ल्ड नंबर 1 राफेल नडाल ने अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोट्रो को हरा कर यूएस ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में नडाल ने अपने डेल पोट्रो को चार सेटों में 4-6, 6-0, 6-3, 6-2 से शिकस्त दी।

Advertisment

16वें ग्रैंडस्लैम को अपने नाम करने के मकसद से नडाल अब फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन से भिड़ेंगे। 15 ग्रैंडस्लैम टाइटल के साथ वह रॉजर फेडरर के बाद दुसरे नंबर पर है।

काफी समय से चोट के कारन कोर्ट से बहार रहने वाले स्पैनियार्ड नडाल ने साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में वापसी की और फाइनल में विजेता रॉजर फेडरर को कड़ी टक्कर दी थी।

दो बार के यूएस ओपन विजेता (2010 और 2013) नडाल रविवार को अपने तीसरे टाइटल के लिए खेलने उतरेंगे। इसी साल नडाल ने अपना 10वां फ्रेंच ओपन टाइटल जीता था।

उधर हुए अन्य सेमीफाइनल में एंडरसन ने स्पेन के 12 वीं वरीयता प्राप्त पी कार्रेनो बस्टा को 4-6, 7-5, 6-3, 6-4 से हराया था। 31 साल के खिलाड़ी का यह पहला ग्रैंडस्लैम फाइनल होगा।

और पढ़ें: भारत से मुकाबले के लिए चेन्नई पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम, 17 सितंबर को पहला मैच

Source : News Nation Bureau

16th Grandslam Del Potro Rafael Nadal kevin anderson us open 2017
Advertisment