Advertisment

अमेरिकी ओपन: मारिया शारापोवा चौथे दौर में हारकर बाहर, बैन हटने के बाद खेल रही थीं पहला ग्रैंडस्लैम

शारापोवा ने पहला सेट जरूर जीता लेकिन इसके बाद 27 साल की सेवास्तोवा ने शानदार वापसी की और बैन हटने के बाद अपना पहला ग्रैंड स्लैम खेल रही शारापोवा को बाहर का रास्ता दिखा दिया।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
अमेरिकी ओपन: मारिया शारापोवा चौथे दौर में हारकर बाहर, बैन हटने के बाद खेल रही थीं पहला ग्रैंडस्लैम

मारिया शारापोवा (फाइल फोटो)

Advertisment

रूसी टेनिस स्टार मारिया शारापोवा अमेरिकी ओपन से बाहर हो गई हैं। महिला एकल वर्ग के चौथे दौर में रविवार को उन्हें 16वीं वरीय लातविया की अनास्तासिजा सेवास्तोवा ने मात दी।

शारापोवा ने पहला सेट जरूर जीता लेकिन इसके बाद 27 साल की सेवास्तोवा ने शानदार वापसी की और बैन हटने के बाद अपना पहला ग्रैंड स्लैम खेल रही शारापोवा को बाहर का रास्ता दिखा दिया।

सेवास्तोवा ने मारिया शारापोवा को 2 घंटो 16 मिनट चले मैच में 5-7, 6-4, 6-2 से मात दी। इसी साल अप्रैल में उन पर लगे 15 महीने का प्रतिबंध खत्म हुआ था। उसके बाद से यूएस ओपन शारापोवा का पांचवां टूर्नामेंट था।

शारापोवा को हालांकि, जारी यूएस ओपन के हर मैच में सघर्ष करना पड़ा है। शारापोवा ने इससे पहले तीसरे दौरे में अमेरिका की युवा खिलाड़ी सोफिया केनिन को हराया था।

शारापोवा ने केनिन को 7-5, 6-2 से हराकर अंतिम-16 में जगह बनाई थी।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ कोहली के अलावा धोनी ने भी जड़ा खास 'शतक'

Source : News Nation Bureau

us open 2017 Maria Sharapova
Advertisment
Advertisment
Advertisment