US Open: फेडरर को बाहर कर डेल पोट्रो सेमीफाइनल में पहुंचे, नडाल से होगी भिड़ंत

यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में कांटे की टक्कर में 24वीं वरीयता प्राप्त डेल पोट्रो ने रॉजर फेडरर को 7-5, 3-6, 7-6, 6-4 से शिकस्त दी

यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में कांटे की टक्कर में 24वीं वरीयता प्राप्त डेल पोट्रो ने रॉजर फेडरर को 7-5, 3-6, 7-6, 6-4 से शिकस्त दी

author-image
vinita singh
एडिट
New Update
US Open: फेडरर को बाहर कर डेल पोट्रो सेमीफाइनल में पहुंचे, नडाल से होगी भिड़ंत

US Open 2017: जुआन मार्टिन डेल पोट्रो

यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में कांटे की टक्कर में 24वीं वरीयता प्राप्त जुआन मार्टिन डेल पोट्रो ने रॉजर फेडरर को 7-5, 3-6, 7-6, 6-4 से शिकस्त दी। अब सेमीफाइनल में डेल पोट्रो की भिड़ंत राफेल नडाल से होगी।

Advertisment

तीसरी वरीयता प्राप्त फेडरर पर डेल पोट्रो शुरू से हावी दिखे। हालांकि पांच बार के यूएस ओपन चैंपियन फेडरर दूसरा सेट अपने नाम करने में कामयाब रहे लेकिन वो डेल पोट्रो के शानदार फॉर्म को मात नहीं दे पाए।

2009 के यूएस ओपन विजेता डेल पोट्रो ने टूर्नामेंट में अब तक शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। दिलचस्प बात ये है कि 2009 में भी डेल पोट्रो ने 19 ग्रैंडस्लैम विजेता रॉजर फेडरर को ही हरा कर मेजर टाइटल अपने नाम किया था।

बुधवार को हुए क्वाटर फाइनल मुकाबले में, राफेल नडाल ने रूस के एंड्री रुब्लेव को 6-1, 6-2, 6-2 से हराया था। जिसके बाद दर्शक फेडरर-नडाल के ब्लॉकबस्टर मैच की उम्मीद कर रहे थे। लेकिन फेडरर की हार के साथ लाखों टेनिस प्रेमियों का दिल भी टूट गया।

US Open: सेमीफइनल में पहुंचे नडाल, फेडरर से टकराव की है उम्मीद

Source : News Nation Bureau

us open 2017 Roger Federer Rafael Nadal Juan Martin Del Potro
Advertisment