New Update
खली के रेसलिंग एकेडमी में विदेशी पहलवानों का आतंक
पंजाब के जालंधर में बने WWE के रेसलर ग्रेट खली के रेसलिंग एकेडमी में शनिवार शाम कुछ विदेशी रेसलर्स ने तोड़ फोड़ की। इन लोगों ने वहां मौजूद लोगों से भी हाथापाई की। इस दौरान ग्रेट खली के नाम से मशहूर दलीप सिंह राणा वहां मौजूद नहीं थे। अज्ञात रेसलर्स ऑफिस में लगे पोस्टर भी फाड़ दिए।
Advertisment
वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह चार से पांच लोग हंगामा कर रहे हैं। उनके साथ महिलाएं भी खड़ी हैं।
ग्रेट खली ने पिछले ही साल 2014 में WWE से वापस आकर इस एकेडमी को खोला था। ग्रेट खली WWE में अंडरटेकर, केन, जॉन सीना और मार्क हेनरी जैसे कई बड़े रेसलर्स को धूल चटा चुके हैं।
Source : News Nation Bureau