/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/19/booxer-kirenrijiju-88.jpeg)
मुक्केबाजों के साथ खेल मंत्री किरेन रिजिजू( Photo Credit : https://twitter.com/KirenRijiju)
केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राजधानी दिल्ली में सम्मानित किया. अभी हाल ही में रूस के उलान-उडे में संपन्न हुए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारतीय मुक्केबाजों ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया. इस साल के महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत के खाते में 1 रजत पदक और 3 कांस्य पदक आए थे.
Best ever result for India in Women's World Boxing Championship! Some special moments with @MangteC#ManjuRani@LovlinaBorgohai@Jamunaboro1 at Sports Authority of India complexe🥊🥊 pic.twitter.com/ae9FHjoXMJ
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) October 19, 2019
ये भी पढ़ें- चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को मिल सकती है बड़ी खुशखबरी, सौरव गांगुली से बढ़ी उम्मीदें
खेल मंत्री ने रजत पदक जीतने वाली मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन को 14 लाख रुपये जबकि कांस्य पदक जीतने वाली मैरी कॉम, मंजू रानी और जमुना बोरो को 8-8 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया. इसके साथ ही किरेन रिजिजू ने कहा कि मुक्केबाजों को ओलंपिक तक पहुंचने के लिए किसी भी तरह की जरूरत पड़ने पर पूरी मदद की जाएगी.
Along with supporting the champions, looks like Sports Minister @KirenRijiju is also having a fun time with the athletes at the felicitation ceremony.@LovlinaBorgohai#ManjuRani@Jamunaboro1@RijijuOffice@DGSAI@PIB_India@BFI_official@ddsportschannelpic.twitter.com/bJofTjho64
— SAIMedia (@Media_SAI) October 19, 2019
ये भी पढ़ें- Video: यूपी पुलिस के दारोगा ने 1 थप्पड़ मारा, रिटायर्ड फौजी ने एक के बाद एक जड़ दिए 5 थप्पड़
किरेन रिजिजू ने मुक्केबाजों को सम्मनित करने के बाद उनके साथ फोटो खिंचाई और ट्विटर पर शेयर करते हुए सभी को बधाई दी. खेल मंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मुक्केबाजों के साथ पंच मारते हुए भी एक वीडियो शेयर की है. खेल मंत्री ने खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि पूरे देश को अपने खिलाड़ियों की सफलता पर गर्व है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो