फुटबाल: भारत की अंडर-20 टीम ने विश्व चैम्पियन अर्जेटीना को 2-1 से हराया

भारत की अंडर-20 टीम ने छह बार की विश्व चैम्पियन अर्जेटीना को कोटिफ कप टूर्नामेंट में हराकर बड़ा उलटफेर किया।

भारत की अंडर-20 टीम ने छह बार की विश्व चैम्पियन अर्जेटीना को कोटिफ कप टूर्नामेंट में हराकर बड़ा उलटफेर किया।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
फुटबाल: भारत की अंडर-20 टीम ने विश्व चैम्पियन अर्जेटीना को 2-1 से हराया

भारत ने अर्जेंटीना को हराया (फाइल फोटो)

भारत की अंडर-20 फुटबाल टीम ने छह बार की विश्व चैम्पियन अर्जेटीना को कोटिफ कप टूर्नामेंट में हराकर बड़ा उलटफेर किया। सोमवार को खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने अर्जेटीना की अंडर-20 टीम को रोमांचक मुकाबले में 2-1 से मात दी। इस मैच में भारत के लिए दीपक टांगरी (4वें मिनट) और अनवर अली (68वें मिनट) में गोल किए। अर्जेटीना के लिए गिल ने 72वें मिनट में किया। 

Advertisment

भारतीय टीम ने इस मैच की अच्छी शुरुआत की। टांगरी ने चौथे मिनट में ही गोल कर अपनी टीम का खाता खोला।

इसके बाद भारतीय टीम ने अर्जेटीना के खिलाफ अपना आक्रामक खेल जारी रखा। इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने पहले हाफ में गोल करने के कई अवसर बनाए भी।

दूसरे हाफ में भी एशियाई टीम आक्रामक नजर आई। अली ने शुरुआत में ही कप्तान अमरजीत सिंह कियाम की ओर से मिले पास को गोल में तब्दील करने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो पाए।

इस दौरान जाधव को लाल कार्ड भी दिखाया गया। भारत ने अपनी कोशिशें जारी रखी थी और आखिरकार उसे सफलता हासिल हुई। अली ने 68वें मिनट में फ्री किक के जरिए भारतीय टीम के लिए गोल किया और उसे 2-0 की बढ़त दे दी।

और पढ़ेंः Washington Open : एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने जीता वाशिंगटन ओपन खिताब

अर्जेटीना टीम की कोशिशों का फल उसे 72वें मिनट में मिला, जब गिल ने गोल किया। हालांकि, यह गोल जीत के लिए काफी नहीं था।

भारतीय टीम के डिफेंस ने अर्जेटीना के खिलाड़ियों को गोल पोस्ट पर गोल करने का दूसरा मौका नहीं दिया और अंत में 2-1 से जीत हासिल की।

Source : IANS

argentina under 20 indian football team cotif cup tournament
      
Advertisment