उलानबटोर कप में मुक्केबाज अंकुश ने जीता गोल्ड मेडल

बैंडमिंटन में किदांबी श्रीकांत के सुपर सीरीज में खिताबी चैंपियन बनने के बाद खेल के मोर्चे पर एक और अच्छी खबर आई है

बैंडमिंटन में किदांबी श्रीकांत के सुपर सीरीज में खिताबी चैंपियन बनने के बाद खेल के मोर्चे पर एक और अच्छी खबर आई है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
उलानबटोर कप में मुक्केबाज अंकुश ने जीता गोल्ड मेडल

मुक्केबाज अंकुश ने जीता गोल्ड मेडल

बैंडमिंटन में किदांबी श्रीकांत के सुपर सीरीज में खिताबी चैंपियन बनने के बाद खेल के मोर्चे पर एक और अच्छी खबर आई है। युवा मुक्केबाज अंकुश दहिया ने उलानबटोर कप टूर्नामेंट 60 किलो वर्ग में बड़ी जीत हासिल की है।

Advertisment

उलानबटोर कप के फाइनल में जीत दर्ज कर अंकुश ने गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। अंकुश ने ये कामयाबी 60 किलोग्राम वर्ग में हासिल की है। फाइनल में 19 साल के अंकुश की भिड़ंत कोरिया के मैन चोए चोल से हुई थी।

इससे पहले अंकुश ने 60 किग्रा वर्ग में रूस के राडना सिबिकोव को हराया था। आपको बता दे इस टूर्नामेंट में भारत की स्टार मुक्केबाज एम.सी. मैरी कॉम (51 कि.ग्रा.) उलानबटोर कप के क्वॉर्टर फाइनल में पहले ही हारकर बाहर हो गईं थी।

HIGHLIGHTS

  • मुक्केबाजी में अंकुश दहिया ने जीता गोल्ड मेडल
  • उलानबटोर कप के 60 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जमाया कब्जा
Ankush Dahiya wins gold medal Ulaanbaatar Cup ndian boxer Ankush Dahiya
Advertisment