/newsnation/media/media_files/2025/08/18/u-mumba-team-is-ready-to-win-second-title-in-pro-kabaddi-league-2025-2025-08-18-18-21-14.jpg)
u mumba team is ready to win second title in pro kabaddi league 2025 Photograph: (social media)
PKL 2025: 29 अगस्त से प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन की शुरुआत होने वाली है. टूर्नामेंट में यू मुंबा की टीम दूसरी ट्रॉफी जीतने के इरादे से उतरेगी. कप्तान सुनील कुमार की अगुवाई में यू मुंबा ने पिछले सीजन में 22 में से 12 मुकाबले जीतकर 3 साल बाद पीकेएल प्लेऑफ में जगह बनाई थी. हालांकि, उनका सफर एलिमिनेटर 2 में पटना पाइरेट्स के खिलाफ हार के साथ खत्म हो गया था. मगर, अब नए सीजन में टीम पलटवार के लिए तैयार है...
अनिल चपराना को यू मुंबा ने बनाया नया हेड कोच
पीकेएल सीजन 11 के प्लेऑफ़ में जगह बनाने के बावजूद यू मुंबा ने अपने हेड कोच घोलामरेज़ा मज़ंदरानी को सीजन 12 के लिए रिटेन नहीं किया. यू मुंबा ने अनिल चपराना को पीकेएल सीजन 12 के लिए अपना नया हेड कोच नियुक्त किया. इससे पहले चपराना यू मुंबा के हेड कोच रह चुके हैं, जिन्हें 2022 में घोलामरेज़ा मज़ंदरानी ने रिप्लेस किया था.
इसके बाद उन्होंने पटना पाइरेट्स में नरेंद्र रेडू के साथ एक सीजन तक असिस्टेंट कोच के रूप में काम किया. चपराना ने पीकेएल सीजन 11 में यू मुंबा के असिस्टेंट कोच के रूप में वापसी की और टीम को 2019 के बाद पहली बार प्लेऑफ में पहुंचाने में मदद की. आपको बता दें, सीजन 12 के लिए हुए ऑक्शन से पहले यू मुंबा ने अपने कोर खिलाड़ियों को बनाए रखा है, जिन्होंने पिछले सीजन उन्हें प्लेऑफ तक पहुंचाया था. इसके अलावा, सीजन 12 की नीलामी में उन्होंने 8 खिलाड़ियों को साइन करने के लिए ₹4.905 करोड़ खर्च किए.
टीम की ताकत क्या है?
पीकेएल सीजन 12 की नीलामी से पहले यू मुंबा ने अपने अधिकांश खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया था. इनमें कप्तान सुनील कुमार, लेफ्ट रेडर अजीत चौहान, राइट रेडर सतीश कन्नन, लेफ्ट कॉर्नर दीपक कुंडू और लोकेश घोषलिया, लेफ्ट कवर सनी और मुकिलन शन्मुगम, ऑलराउंडर आमिर मोहम्मद जफरदनेश और रोहित शामिल हैं.
सीजन 12 में यू मुंबा की डिफेंस उनकी सबसे बड़ी ताकत साबित हो सकती है। कप्तान सुनील कुमार एक बार फिर से टीम की डिफेंस की कमान संभालेंगे। वह पीकेएल इतिहास में सबसे ज़्यादा टैकल पॉइंट्स (390) के मामले में पांचवें स्थान पर हैं।
इसके अलावा, यू मुंबा ने अपने एफबीएम कार्ड का इस्तेमाल कर 25.10 लाख में एक बार फिर से परवेश भैंसवाल को रिटेन किया, जिन्होंने पिछले सीजन 23 मैचों में 38 टैकल पॉइंट्स लिए थे.
उनके अन्य डिफेंडर्स में रिंकू (राइट कॉर्नर), लोकेश घोषलिया (लेफ्ट कॉर्नर), दीपक कुंडू (लेफ्ट कॉर्नर), सनी (लेफ्ट कवर), मुकिलन शन्मुगम (लेफ्ट कवर) और रवि (राइट कवर) शामिल हैं.
यू मुंबा ने युवा ऑलराउंडर आनिल मोहन को 78 लाख में साइन किया, जो पीकेएल इतिहास में कैटेगरी डी के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं, जो यू मुंबा के लिए मैच डिसाइडर साबित हो सकते हैं.
ऐसी है PKL 2025 के लिए यू मुंबा की पूरी टीम
रेडर : अजीत चौहान, सतीश कन्नन (दाएं रेडर), मुकेशकन्नन एस, अभिमन्यु रघुवंशी, संदीप कुमार
डिफेंडर : सुनील कुमार, दीपक कुंडू (बाएं कोने), लोकेश घोसलिया (बाएं कोने), सनी (बाएं कवर), मुकिलन शनमुगम (बाएं कवर), रवि (दाएं कवर), रिंकू (दाएं कोने), परवेश भैंसवाल (बाएं कवर)
हरफनमौला खिलाड़ी : रोहित, अमीरमोहम्मद जफरदानेश (एफ), अमरजीत, मोहम्मद घोरबानी (एफ), अनिल मोहन