वक्त के साथ-साथ भारत में कई नए खेलों के प्रति युवाओं की रुचि बढ़ रही है, जिसमें मोटरस्पोर्ट भी शामिल है. मोटरस्पोर्ट में दिलचस्पी रखने वाले युवाओं को आधुनिक सुविधाएं मुहैय्या होगी, क्योंकि अब यहां गो कर्टिंग सुविधा टर्बो ट्रैक का उद्घाटन हो गया है, जो मोटरस्पोर्ट्स को एक नए आयाम तक लेकर जा सकता है.
गो कर्टिंग सुविधा टर्बो ट्रैक का हुआ उद्घाटन
गुरुग्राम में गो कर्टिंग सुविधा टर्बो ट्रैक का उद्घाटन हुआ, जिसमें कई बड़ी-बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं. इसमें जानी-मानी कुचिपुड़ी नृत्यांगना और नेशनल लेवल की फुटबॉल प्लेयर मिस आतिशा प्रताप सिंह और इंटरनेशनल ट्रेड, गवर्नमेन्ट पॉलिसी एवं सस्टेनेबल डेवलपमेन्ट में अनुभवी विशेषज्ञ श्री अभिषेक भटनागर शामिल रहे. इनका उद्देश्य इस क्षेत्र को महत्वकांक्षी बनाना है, ताकि युवा इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकें.
मिस आतिशा प्रताप सिंह ने उद्घाटन समारोह में कहा, ‘‘हमें भारतीय मोटरस्पोर्ट्स के सबसे बड़े नाम के साथ पार्टनरशिप करते हुए बहुत गर्व महसूस हो रहा है. यह साझेदारी न सिर्फ इंटरटेनमेंट के लिए बल्कि भारतीय रेसर्स की अगली पीढ़ी को बढ़ावा देने के लिए भी हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है. यह पार्टनरशिप उत्कृष्टता, सुलभता एवं युवा रेसर्स के विकास को सुनिश्चित करता है. ट्रैक डिजाइनिंग से लेकर ट्रेनिंग प्रोटोकॉल्स तक जेके टायर की सक्रियता अनुभव के हर पहलू में इंटरनेशनल स्टैंडर्ड को सुनिश्चित करती है."
इस ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी में कॉर्पोरेट हैड्स, कई बिजनेसमैन्स, रेसर्स एवं पायलट्स ने हिस्सा लिया, जिन्हें ट्रैक पर एक्सलुजिव एक्सपीरियंस पाने का सुनहरा मौका मिला. साथ ही जैसमीन कौर ने इस समारोह के दौरान लाइव परफोर्मेन्स भी पेश किया, जिससे पूरा माहौल एनर्जी से भरपूर हो गया.
युवाओं को मिलेगी सुविधा
उच्च गुणवत्ता के समावेशी प्लेटफॉर्म के जरिए भारत में रेसिंग टैलेंट की नई पीढ़ी को प्रेरित करने के नजरिए के साथ यह गंतव्य भारत के उभरते ग्लोबल मोटरस्पोर्ट हब के रूप में युवाओं के लिए मोटरस्पोर्ट्स में ऐसे प्रोग्राम लेकर आएगा, जो उनमें टैलेंट, डिसिप्लिन और इनोवेशन को बढ़ावा देंगे.
टर्बो ट्रैक रेस फेसर द्वारा पावर्ड रियल-टाईम रेस एनालिटिक्स, प्रो-ग्रेड कार्ट्स, चैलेंजिंग टेकनिकल लेआउट, विशेषज्ञ सुरक्षा प्रोटोकॉल्स के साथ रेसिंग का वर्ल्ड लेवल एटमॉरसफेर उपलबध कराता है. इसके अलावा अगामी गो-कार्टिंग एकेडमी युवाओं को प्रोफेशनल ट्रेनिंग प्रदान करेगी. वन ट्रैक वन विजन के नजरिए के साथ टर्बो ट्रैक और जेके टायर भारत के मोटरस्पोर्ट सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए तत्पर है. बुनियादी सुविधाओं और उत्साह के संयोजन के साथ यह साझेदारी मैदान और मैदान के बाहर भी इस क्षेत्र में बदलाव लाएगी.
टर्बो ट्रैक का कॉन्सैप्ट
टर्बो ट्रैक एक पावरफुल कॉन्सैप्ट पर आधारित है. इसका उद्देश्य रोज़मर्रा के जीवन में मोटरस्पोर्ट के उत्साह को बढ़ावा देना है. आप पहली बार रेस करने जा रहे हों या फिर आप एक अनुभवी रेसर हो, यह मैदान आपको रोमांच और मस्ती से भरपूर अनुभव उपलब्ध कराता है. प्रो-ग्रेड कार्ट्स, चैलेंजिंग लेआउट और खास सपोर्ट के साथ हर लैप सेफ एंड हाई-स्पीड रोमांच का एक्सपीरियंस देता है.
भारतीय मोटरस्पोर्ट का पावरहाउस है जेके टायर
चार दशकों से जेके टायर भारत की मोटरस्पोर्ट जर्नी का अहम हिस्सा रहा है. जेके टायर नेशनल रेसिंग चैम्पियनशिप की शुरूआत से लेकर भारत के कार्टिंग सर्किट्स के विकास तक जेके टायर ने रेसिंग की बेसिक फैसिलिटीज और टैलेंटे में हमेशा ही इनवेस्ट किया है. आज के कई टॉप रेसर्स ने जेके टायर के साथ अपनी जर्नी की शुरूआत की थी.