भारत की मेजबानी में पहली बार होने वाले फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप के लिए तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप छह भारत में छह अक्टूबर से शुरू हो रहा है।फीफा यू-17 विश्व कप के लिए स्थानीय आयोजन समिति (एलओसी) के टूर्नामेंट निदेशक जेवियर सेप्पी ने यह दावा किया।
सेप्पी ने बताया कि यू-17 विश्व कप की तैयारियां अपने चरम पर हैं, किसी गंभीर निर्माण का काम नहीं बचा है, तय समय से पहले निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। सिप्पी के मुताबिक मुख्य आयोजन समिति के अधिकारी तैयारियों के जायजे के लिए भारत आ सकते हैं।
सेप्पी ने कहा, 'टूर्नामेंट की तैयारियों को लेकर भारत की तुलना और किसी से नहीं हो सकती। हमने जब नवंबर, 2014 में काम की शुरुआत की थी, तो हमें नहीं पता था कि हम यहां तक पहुंच पाएंगे। अब टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले हमारी सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और हमारा ध्यान अब पूरी तरह से निष्पादन और कार्यान्वयन पर है।'
चिली के निवासी सेप्पी के अनुसार, 'अब यह तैयारियों का सबसे अहम दौर है, क्योंकि हमने अब तक जो कुछ बेहतरीन किया है, उसे जाया नहीं जाने दिया जा सकता, निर्माण कार्य की जो गति हमने हासिल की है, उसे धीमा नहीं होने दिया जा सकता। हमें अब हमारा सारा ध्यान अवसंरचना निर्माण पूरा कर सौंपने पर है।'
भारत में अब तक के सबसे बड़े फीफा आयोजन यू-17 विश्व कप में हिस्सा लेने वाले 24 देशों में से उत्तर कोरिया को छोड़कर शेष 23 देशों ने आयोजन स्थलों का दौरा कर लिया है।
सेप्पी ने कहा कि सभी टीमें निगरानी के दौरान आयोजन स्थलों की तैयारियों से खुश हैं।
चिली में 2015 में हुए अंडर-17 विश्व कप टूर्नामेंट के दौरान आयोजन समिति का हिस्सा रहे सेप्पी को आशा है कि भारत में इस टूर्नामेंट के दौरान सभी स्टेडियम दर्शकों से पूरी तरह से भरे रहेंगे। उनका कहना है कि अब तक टिकटों की बिक्री संतोषजनक रही है।
अंडर-17 विश्व कप के मैचों का आयोजन नई दिल्ली, कोलकाता, गुवाहाटी, मुंबई, कोच्चि, नवी मुंबई और मडगांव में छह से 28 अक्टूबर के बीच होगा। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में खेला जाएगा।
Source : IANS