Advertisment

कोरोना वायरस के मरीजों के लिए टोक्यो खेल गांव को बनाया जा सकता है अस्पताल

ओलंपिक खेलों के दौरान इसमें 11,000 खिलाड़ी और स्टाफ तथा परालंपिक के दौरान 44000 खिलाड़ी और स्टाफ रहेंगे. इस परिसर का बड़ा हिस्सा बनकर तैयार है लेकिन ओलंपिक के एक साल आगे खिसकने के कारण इसके खाली पड़े रहने की संभावना है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
tokyo olympic

टोक्यो खेल गांव( Photo Credit : https://twitter.com/Tokyo2020)

Advertisment

टोक्यो ओलंपिक का निर्माणाधीन खेल गांव का उपयोग कोरोना वायरस के रोगियों के लिये अस्थायी अस्पताल के रूप में किया जा सकता है. टोक्यो के गवर्नर यूरिको कोइके ने टोक्यो बे पर तैयार किये जा रहे इस खेल गांव का उपयोग करने की बात की है.

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड का एजबेस्टन स्टेडियम बनेगा कोरोना वायरस टेस्टिंग सेंटर

ओलंपिक खेलों के दौरान इसमें 11,000 खिलाड़ी और स्टाफ तथा परालंपिक के दौरान 44000 खिलाड़ी और स्टाफ रहेंगे. इस परिसर का बड़ा हिस्सा बनकर तैयार है लेकिन ओलंपिक के एक साल आगे खिसकने के कारण इसके खाली पड़े रहने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का के साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीर, कैप्शन में लिखी ये बात

कोइके ने कहा, ‘‘खेल गांव एक विकल्प है लेकिन यह अभी पूरी तरह से बनकर तैयार नहीं हुआ. हम उन स्थानों की बात कर रहे हैं जो आज या कल उपलब्ध हो सकते हैं. ’’ जापान में गुरुवार तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 3300 थी जिनमें 74 की मौत हो चुकी है.

Source : Bhasha

Tokyo Olympic 2020 tokyo-olympic corona-virus Tokyo Olympic 2021 tokyo games village
Advertisment
Advertisment
Advertisment