logo-image
Live

Tokyo Olympics: पीएम मोदी ने महिला हॉकी टीम कोच से फोन पर बात की

टोक्यो में चल रहे ओलम्पिक खेलों का आज 13वां दिन है. आज भारत के जैवलिन थ्रोवर नीरज चोपड़ा ने अपने प्रदर्शन के बल पर ओलम्पिक खेलों के जैवलिन थ्रो के फाइनल में अपनी जगह बना ली है. आज भारतीय महिला हॉकी टीम से देश को काफी उम्मीदें हैं.

Updated on: 04 Aug 2021, 01:48 PM

नई दिल्ली:

टोक्यो में चल रहे ओलम्पिक खेलों का आज 13वां दिन है. आज भारत के जैवलिन थ्रोवर नीरज चोपड़ा शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने अपने प्रदर्शन के बल पर ओलम्पिक खेलों के जैवलिन थ्रो के फाइनल में अपनी जगह बना ली है. नीरज ने क्वालिफिकेशन राउंड में 86.65 मीटर दूर भाला फेंका. इस प्रदर्शन के बाद उनसे मेडल की उम्मीद बढ़ गई है. आज महिला हॉकी टीम का सेमीफाइनल मुकाबला भी है. भारतीय महिला हॉकी टीम पहले ही ओलंपिक खेलों में अपनी खास जगह बना ली है. आज टीम का मुकाबला टोक्यो ओलंपिक खेलों के सेमीफाइनल में अर्जेंटीना से है. आज दोनों टीमें आमने-सामने मैदान में उतरेंगी और एक-दूसरे को हराने के लिए पूरा प्रयास करेंगी. आज भारतीय महिला हॉकी टीम से देश को काफी उम्मीदें हैं.

calenderIcon 18:37 (IST)
shareIcon

पीएम नरेंद्र मोदी ने महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल और कोच सोजर्ड मारिन से टेलीफोन पर बातचीत की. उन्होंने महिला हॉकी टीम के प्रदर्शन पर गर्व व्यक्त किया.

calenderIcon 17:45 (IST)
shareIcon

Tokyo Olympics: हॉकी सेमिफाइनल में हार के बाद PM का मोदी ट्वीट, महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन किया

calenderIcon 17:09 (IST)
shareIcon

 सेमीफाइनल में भारतीय हॉकी टीम को अर्जेंटीना के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. जिसके बाद स्कोर भारत 1, अर्जेंटीना 2 हो गया है.

calenderIcon 16:41 (IST)
shareIcon

अर्जेंटीना ने भारत के खिलाफ दूसरा गोल दागा


टोक्यो ओलंपिक में इंडियन हॉकी टीम का सेमिफाइनल जारी है, जिसमें अर्जेंटीना ने भारत के खिलाफ दूसरा गोल दागा है. जिसके बाद स्कॉर  भारत 1, अर्जेंटीना 2 हो गया है.

calenderIcon 16:07 (IST)
shareIcon

हॉकी में इंडिया का सेमीफाइनल जारी है. इस दौरान अर्जेंटीना ने दागा पहला गोल दाग दिया है. जिसके बाद स्कोर 1-1 पर है.

calenderIcon 16:04 (IST)
shareIcon

भारत और अर्जेंटीना अब एक-एक की बराबरी पर आ गए हैं.

calenderIcon 15:59 (IST)
shareIcon

भारतीय महिला हॉकी टीम ने बनाई 1-0 की बढ़त


भारतीय महिला हॉकी टीम ने सेमीफाइनल के पहले क्वार्टर में शानदार प्रदर्शन किया है. टीम ने  1-0 की बढ़त को कायम रखा है. भारत की तरफ से गोल गुरजीत कौर ने किया. 

calenderIcon 15:38 (IST)
shareIcon

भारतीय महिला हॉकी टीम ने पहला गोल दाग दिया है

calenderIcon 15:18 (IST)
shareIcon

रवि कुमार भारत को गोल्ड दिलाने की ओर अग्रसर.

calenderIcon 15:16 (IST)
shareIcon

 रेसलर रवि दहिया ने दर्ज की शानदार जीत, फाइनल में पहुंचे.

calenderIcon 12:28 (IST)
shareIcon

भारतीय महिला हॉकी टीम का मुकाबला अर्जेंटिना से

आज भारतीय महिला हॉकी टीम का मुकाबला अर्जेंटिना की टीम से होगा. इस दौरान दोनों टीमें एक-दूसरे को हराने के लिए मैदान में उतरेंगी.

calenderIcon 12:24 (IST)
shareIcon

कुछ ही देर में कुश्ती के सेमीफाइनल्स होंगे शुरू

कुछ ही देर में कुश्ती के सेमीफाइनल्स शुरू होंगे. कुश्ती के मैचों में दीपक पूनिया और रवि कुमार फाइनल के लिए लड़ेंगे. ये मुकाबला 02:45 शुरू होगा.

calenderIcon 12:12 (IST)
shareIcon

लवलीना को पीएम मोदी ने दी बधाई

लवलीना को कांस्य पदक के लिए देश के प्रधानमंत्री ने बधाई दी.


 


calenderIcon 11:22 (IST)
shareIcon

लवलीना को कांस्य (Bronze) पदक

दूसरा राउंड भी हारीं लवलीना. कांस्य पदक से ही संतोष करना होगा. हालांकि लवलीना ने विश्व विजेता बुसेनाज के साथ अंत तक लड़ाई जारी रखी.

calenderIcon 11:14 (IST)
shareIcon

लवलीना पहला राउंड हारी

लवलीना पहला राउंड 0-5 से हारी. बुसेनाज को पांचों जजों ने 10-10 अंक दिए, वहीं लवलीना को 9-9 अंकों से ही करना पड़ा संतोष.

calenderIcon 11:10 (IST)
shareIcon

लवलीना का मुकाबला शुरू

लवलीना का मुकाबला शुरू हो चुका है.

calenderIcon 10:44 (IST)
shareIcon

थोड़ी देर में लवलीना का मुकाबला

थोड़ी देर में लवलीना का मुकाबला होगा शुरू. लवलीना 69 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली का मुकाबला करेंगी.

calenderIcon 09:58 (IST)
shareIcon

दीपक और रवि 57 किग्रा वर्ग में सेमीफाइनलिस्ट

जहां दीपक पूनिया ने 6-3 से चीन के जुशेन लिन को पराजित किया. वहीं रवि कुमार ने अपने क्वार्टरफाइनल में बुल्गारिया के जॉर्डी वैंगेलोव को 14-4 से हराया है.

calenderIcon 09:54 (IST)
shareIcon

रेसलिंग सेमीफाइनल मुकाबले में दो भारतीय रेसलर

दीपक पूनिया और रवि कुमार दोनों सेमीफाइनल में पहुंचे. 

calenderIcon 08:48 (IST)
shareIcon

अंशु मलिक हारीं

अंशु मलिक को कुरूचिकिना ने 2-8 से दी शिकस्त. शुरुआत में हुईं पीछे, नहीं कर पाई वापसी.

calenderIcon 08:46 (IST)
shareIcon

रेसलर अंशु मलिक का मुकाबला शुरू

भारत की महिला रेसलर अंशु मलिक का मुकाबला शुरू हो गया है. उनका मुकाबला फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग में बेलारूस की इरिना कुराचिकिना से है. 

calenderIcon 08:45 (IST)
shareIcon

शानदार जीत से हुई रवि कुमार से शुरूआत

रवि कुमार की शुरूआत शानदार जीत से हुई है. उन्होंने रेसलिंग में अपना पहला मुकाबला जीत लिया है. उन्होंने ये मुकाबला 13-2 से जीता है.

calenderIcon 08:33 (IST)
shareIcon

रेसलर रवि कुमार का मुकाबला शुरू

रेसलर रवि कुमार का मुकाबला शुरू. पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग में कोलंबिया के ऑस्कर टिगरेरोस उरबानो से है मुकाबला.

calenderIcon 08:19 (IST)
shareIcon

रेसलिंग मुकाबले में भारत

अब से थोड़ी देर में शुरू होगा रेसलिंग का मुकाबला. भारत के रवि कुमार (पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा) का मुकाबला कोलंबिया के ऑस्कर टिगरेरोस उरबानो से होगा. ये मैच 8 बजे से शुरू होगा. 

calenderIcon 08:12 (IST)
shareIcon

शिवपाल हुए रेस से बाहर

शिवपाल जैवलिन थ्रो के मुकाबले से बाहर हो चुके हैं. इस मुकाबले में अब वे 12वें स्थान पर पहुंच चुके हैं.

calenderIcon 07:43 (IST)
shareIcon

शिवपाल ने किया निराश

दूसरे प्रयास में शिवपाल ने किया निराश. दूसरे प्रयास में उन्होंने 76.40 मीटर दूर भाला फेंककर 10 वें स्थान पर आ गये हैं.

calenderIcon 07:23 (IST)
shareIcon

शिवपाल सिंह जैवलिन थ्रो में 5वें स्थान पर

जैवलिन थ्रो के ग्रुप B के मुकाबले में भारत के शिवपाल सिंह 76.40 मीटर दूर भाला फेंक कर टॉप 16 में से 5वें स्थान पर बने हैं.

calenderIcon 06:49 (IST)
shareIcon

7 अगस्त को मेडल लेने के लिए खेलेंगे नीरज चोपड़ा

जैवलिन थ्रो का फाइनल मुकाबला 7 अगस्त को होगा. इस दिन नीरज चोपड़ा ओलंपिक में गोल्ड मेडल लेने के लिए मैदान में उतरेंगे.

calenderIcon 06:42 (IST)
shareIcon

नीरज चोपड़ा पहले स्थान पर काबिज

86.65 मीटर दूर भाला फेंक कर नीरज चोपड़ा पहले स्थान पर काबिज.

calenderIcon 06:40 (IST)
shareIcon

जैवलिन थ्रो में भारत

जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा का शानदार प्रदर्शन, फाइनल में पहुंचे

calenderIcon 06:40 (IST)
shareIcon

ओलम्पिक खेलों में आज ये है भारत का शेड्यूल

ओलम्पिक खेलों में आज ये है भारत का शेड्यूल