logo-image
Live

Tokyo Olympics : जैवलिन थ्रो में भारत के नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड मेडल

टोक्यो ओलम्पिक खेलों का आज 16वां दिन है. पूरे देश की आंखें आज (शनिवार को) गोल्फर अदिति अशोक पर ही टिकी रहेंगी. अदिति अशोक ओलम्पिक खेलों में पदक लेने के लिए आज (शनिवार) को खेलेंगी. शुक्रवार को तीसरे राउंड के बाद से वो दूसरे स्थान पर बनी हुई हैं.

Updated on: 07 Aug 2021, 05:37 PM

नई दिल्ली:

टोक्यो ओलम्पिक खेलों का आज 16वां दिन है. पूरे देश की आंखें आज (शनिवार को) गोल्फर अदिति अशोक पर ही टिकी रहेंगी. अदिति अशोक ओलम्पिक खेलों में पदक लेने के लिए आज (शनिवार) को खेलेंगी. वो ओलम्पिक खेलों में पदक प्राप्त करने की ओर तेजी से अग्रसर हैं. शुक्रवार को तीसरे राउंड के बाद से वो दूसरे स्थान पर बनी हुई हैं. इसके अलावा जैवलिन थ्रो में भी स्वर्ण पदक की उम्मीद की जा रही है. जैवलिन थ्रो के फाइनल मैच में भारत का प्रतिनिधित्व जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा करेंगे. वहीं बजरंग पूनिया भी कुश्ती में कांस्य पदक के लिए खेलेंगे.

calenderIcon 17:40 (IST)
shareIcon

जैवलिन थ्रो में भारत के नीरज चौपड़ा ने गोल्ड मेडल जीत लिया है. 

calenderIcon 16:55 (IST)
shareIcon

जैवलिन थ्रो में में नीरज चोपड़ा का फाइनल मुकाबला चल रहा है. मुकाबले में नीरज नंबर की एक की पॉजिशन पर बने हुए हैं

calenderIcon 16:25 (IST)
shareIcon

बजरंग पूनिया ने जीता कांस्य पदक, पिता और भाई ने जताया था जीत की विश्वास.

calenderIcon 16:16 (IST)
shareIcon

बजरंग का मैच शुरू

बजरंग पूनिया का कुश्ती मुकाबला शुरू. कजाकिस्तान के Daulet Niyazbekov से कर रहे हैं मुकाबला.

calenderIcon 12:49 (IST)
shareIcon

पूनिया पर देश की नज़र

गोल्फर अदिति अशोक के हारने के बाद अब देश को बजरंग पुनिया से मेडल की उम्मीद है. अपने प्रदर्शन के दम पर पूनिया भारत को कांस्य पदक दिला सकते हैं. स्वर्ण (Gold) और रजत (Silver) पदकों के लिए उनकी दावेदारी खत्म हो चुकी है.

calenderIcon 10:46 (IST)
shareIcon

मेडल से चूकी गोल्फर अदिति

ओलम्पिक खेलों में भारत को गोल्फ में कभी भी कोई पदक नहीं मिला है. लेकिन इस बार अदिति अशोक ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर देशवासियों के दिलों में गोल्फ में देश को मेडल दिलाने की उम्मीद जगा दी थी. हालांकि उनको मैच में पदक तो नहीं मिल सका, लेकिन अदिति ने अपने प्रदर्शन से यह साबित कर दिया कि गोल्फ में भी भारत को जल्द ही मेडल मिलने शुरू हो जाएंगे. शनिवार को हुए मैच के दौरान अदिति चौथे स्थान पर आ गईं. इससे पहले तीसरे राउंड की समाप्ति पर अदिति दूसरे स्थान पर बनी हुई थी.

calenderIcon 08:42 (IST)
shareIcon

वंदना कटारिया को 25 लाख का पुरस्कार

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वंदना कटारिया को राज्य सरकार की ओर 25 लाख रूपये का पुरस्कार देने का ऐलान किया.

calenderIcon 07:19 (IST)
shareIcon

गोल्ड के लिए खेलेंगे नीरज

जैवलिन थ्रो में गोल्ड के लिए खेलेंगे नीरज चोपड़ा. शाम 04:30 पर होगा मुकाबला.

calenderIcon 07:17 (IST)
shareIcon

कांस्य के लिए खेलेंगे बजरंग

कुश्ती में कांस्य पदक लेने उतरेंगे बजरंग पूनिया. स्वर्ण (Gold) या रजत (Silver) की उम्मीद खत्म. शाम 03:55 पर होगा मुकाबला.