logo-image

Tokyo Olympics: देश को पहला पदक मिलने पर लोगों में उमड़ी खुशी की लहर

टोक्यो में चल रहे ओलंपिक खेलों का आज दूसरा दिन है. दूसरे दिन भारत के कई अहम मुकाबले हैं, जिसमें पदक मुकाबले भी शामिल हैं. इसमें तीरंदाजी, निशानेबाजी बैडमिंटन, हॉकी, जूडो, रोइंग, टेबल टेनिस, टेनिस, वेटलिफ्टिंग शामिल हैं.

Updated on: 24 Jul 2021, 07:42 PM

नई दिल्ली:

टोक्यो में चल रहे ओलंपिक खेलों का आज दूसरा दिन है. सभी खिलाड़ी पूरे जोश में अपना दम-खम दिखाने और भारत का नाम रौशन करने को तैयार हैं. भारतीय खेल प्रेमियों के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण दिन है. आज के खेलों को लेकर भारतीय दर्शक काफी उत्सुक हैं, क्योंकि आज का दिन खेलों का दूसरा दिन है और आज भारत के कई अहम मुकाबले होने हैं, जिसमें पदक मुकाबले भी शामिल हैं. इसमें तीरंदाजी, निशानेबाजी, बैडमिंटन, हॉकी, जूडो, रोइंग, टेबल टेनिस, टेनिस, वेटलिफ्टिंग शामिल हैं. पूरे देश की निगाहें इस समय Tokyo Olympics पर ही बनी हुई हैं.

calenderIcon 12:18 (IST)
shareIcon

भारत और चानू के लिए गौरवान्वित पल, मिला टोक्यो ओलम्पिक में पहला रजत पदक


मीराबाई चानू भले ही क्लीन एंड जर्क के तीसरे प्रयास में असफल रही, लेकिन फिर भी चानू भारत को पहला रजत पदक दिलाने में सफल रहीं.

calenderIcon 12:13 (IST)
shareIcon

मीराबाई चानू ने भारत को दिलाया रजत पदक . चानू क्लीन एंड जर्क के पहले प्रयास में 110 किग्रा उठाया तथा दूसरे प्रयास में 115 किग्रा उठाने में भी सफल रही.

calenderIcon 11:57 (IST)
shareIcon

तीरंदाजी के क्वार्टर फाइनल में पहुंची दीपिका और प्रवीण की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा है. पहले सेट में उन्हें कोरियाई तीरंदाजों ने 35-32 से और दूसरे सेट में 38-37 से हराया.

calenderIcon 11:49 (IST)
shareIcon

चानू ने स्नैच के पहले प्रयास में 84 किग्रा और दूसरे प्रयास में 87 किग्रा वजन उठाने में सफल रहीं. फिलहाल अभी स्नैच के बाद मीराबाई चानू दूसरे नंबर पर हैं.

calenderIcon 11:16 (IST)
shareIcon

वेट लिफ्टिंग (महिला- 49 किग्रा) में मीराबाई चानू भारत को दिला सकती हैं मेडल, देश को है काफी उम्मीदें.

calenderIcon 11:10 (IST)
shareIcon

सौरभ चौधरी ने पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में अपनी जगह बना ली है. वह क्वालिफिकेशन राउंड में पहले स्थान पर रहे. उन्होंने कुल 586 अंक हासिल किए. वहीं, भारत के ही अभिषेक वर्मा 575 अंकों के साथ 17वें नंबर पर रहे. सौरभ चौधरी ने 6 सीरीज में 95, 98, 98, 100, 98 और 97 अंक बटोरे.

calenderIcon 10:40 (IST)
shareIcon

अभिषेक भी क्वालीफिकेशन राउण्ड में आगे बढ़ते हुए सातवें स्थान पर पहुंच चुके हैं

calenderIcon 10:38 (IST)
shareIcon

सौरभ चौधरी ने पहली सीरीज में 95, दूसरी सीरीज में 98, तीसरी में 98, चौथी में 100, पांचवीं में 98 और छठी सीरीज में 97 अंक हासिल किए. 

calenderIcon 10:35 (IST)
shareIcon

क्वालीफिकेशन राउण्ड में कुल 586 अंकों के साथ सौरभ चौधरी निशानेबाजी में टॉप पर पहुंचे.

calenderIcon 10:18 (IST)
shareIcon

वहीं अभिषेक ने अपने शॉट्स में 100 में से 94 अंक हासिल कर लिए हैं.

calenderIcon 10:17 (IST)
shareIcon

निशानेबाजी में सौरभ चौधरी ने 100 में से 98 अंक प्राप्त किए हैं. उन्होंने कुल 300 में से 291 अंक जुटाए हैं और इसी के साथ वो टॉप थ्री की लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं.

calenderIcon 10:14 (IST)
shareIcon

शूटिंग में निशानेबाज सौरभ चौधरी ने 100 शॉट्स में 100 में से 95 अंक हासिल किए हैं. अभी क्वालीफिकेशन राउण्ड में 36 निशानेबाज हैं. हर निशानेबाज के पास 10-10 शॉट्स की 6 सीरीज होंगी. 36 में से 8 निशानेबाज फाइनल में जाएंगे.

calenderIcon 08:46 (IST)
shareIcon

हॉकी इंडिया ने जीत पर जतायी खुशी. ट्विटर पर शेयर की ये ट्वीट...


calenderIcon 08:26 (IST)
shareIcon

हॉकी मुकाबले में भारत ने दर्ज की शानदार जीत, न्यूजीलैंड को दी 3-2 से करारी शिकस्त

calenderIcon 08:25 (IST)
shareIcon

स्विटजरलैंड की नीना क्रिस्टन ने 10 मीटर एयर फाइनल (महिला) में कांस्य पदक प्राप्त कर अपनी जीत दर्ज की है.

calenderIcon 08:15 (IST)
shareIcon

10 मीटर एयर राइफल (महिला) के फाइनल में चीन की यांग कियान ने गोल्ड लेकर जीत दर्ज की है.

calenderIcon 07:57 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड की ओर से यह गोल स्टेफिन जेनिस ने किया है. अभी 15 मिनट का खेल और बाकी है.

calenderIcon 07:55 (IST)
shareIcon

हॉकी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ दूसरा गोल दागा है, लेकिन अभी भारत 3-2 से आगे चल रहा है.

calenderIcon 07:53 (IST)
shareIcon

वहीं भारत के लिए यह निराशाजनक है कि इलावेनिल वालारिवन और अपूर्वी चंदेला क्वालीफाइंग राउण्ड से बाहर हो गई हैं.

calenderIcon 07:51 (IST)
shareIcon

तीरंदाजी में भारत पहला सेट हार गया था, लेकिन एलीमिनेशन राउंड में भारत ने जीतकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है.

calenderIcon 07:47 (IST)
shareIcon

भारतीय समय के अनुसार, सुबह 7 बजे से शुरू हुआ था ये मुकाबला

calenderIcon 07:43 (IST)
shareIcon

इस 3-1 के स्कोर में हरमनप्रीत ने भारत की ओर से 2 पेनल्टी कॉर्नर्स को गोल में बदला.

calenderIcon 07:39 (IST)
shareIcon

हॉकी में भारत न्यूजीलैंड से 3-1 से आगे. भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छी बढ़त बनाई.