logo-image

Tokyo Olympics LIVE : भारतीय रोवर्स ओवरऑल 11वें स्थान पर रहे

टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) का आज 7वां दिन है. भारतीय शटलर पीवी सिंधू का एक बार फिर आज मैच है. सिंधु का डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट से मैच है.

Updated on: 29 Jul 2021, 07:57 PM

टोक्यो:

टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) का आज 7वां दिन है. भारतीय शटलर पीवी सिंधू का एक बार फिर आज मैच है. सिंधु का डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट से मैच है. वहीं शुरुआत गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी और उदयन माने का भी मुकाबला है. रिंग में एमसी मैरीकॉम का दम भी दिखेगा. हॉकी में भारतीय पुरुष टीम का मुकाबला अर्जेंटिना से है. रोइंग में भारत के अरविंद और अर्जुन बी फाइनल में 5वें स्थान पर रहे. ओवरऑल वे 11वें स्थान पर रहे. निशानेबाजी में भारत की ओर से राही सरनोबत और मनु भाकर महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन में शिरकत कर रही हैं. ये क्वालिफिकेशन राउंड है और फाइनल में पहुंचने के लिए राही सरनोबत और मनु भाकर को टॉप 8 में रहना होगा.

 

calenderIcon 19:45 (IST)
shareIcon

भारतीय रोवर्स अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह यहां चल रहे टोक्यो ओलंपिक में पुरुष लाइटवेट डबल स्कल्स इवेंट में गुरूवार को ओवरऑल 11वें स्थान पर रहे. फाइनल बी रेस में भारतीय जोड़ी छह मिनट 29.66 सेकेंड का समय लेकर छठे स्थान पर रही. स्पेनिश जोड़ी 6:15.45 समय लेकर पहले और पोलैंड 6:16.01 समय के साथ दूसरे स्थान पर रहा. ओलंपिक में किसी भी भारतीय रोविंग दल द्वारा 11वां स्थान अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. भारतीय स्कलर्स ने सेमीफाइनल में 6:24.41 का समय लिया था जो उनका सर्वश्रेष्ठ समय था. लेकिन वे शीर्ष तीन में स्थान बनाने में नाकाम रहे थे और फाइनल में नहीं पहुंच सके थे. आयलैंड ने 6:05.33 समय लेकर पहला स्थान हासिल किया था.

calenderIcon 18:40 (IST)
shareIcon

 छह बार की विश्व चैंपियन भारत की मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम यहां चल रहे टोक्यो ओलंपिक में महिला फ्लाईवेट 51 किग्रा भार वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कोलंबिया की इंग्रीट लोरेना वालेंसिया के हाथों हार गईं. इसके साथ ही उनका ओलंपिक में सफर थम गया है. भारत की ओर से पदक की प्रबल दावेदार मानी जा रहीं 38 वर्षीय मैरीकोम को वालेंसिया ने करीबी मुकाबले में 3-2 से हराया. 2012 लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता मैरीकोम के इस तरह प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हारने से भारत की पदक की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है.

calenderIcon 16:23 (IST)
shareIcon

भारत के सुपर हेवीवेट मुक्केबाज सतीश कुमार प्लस 91 किलोग्राम भार वर्ग के अंतिम-16 दौर के मुकाबले में गुरुवार को जमैका के रिकाडरे ब्राउन को हराकर यहां जारी टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए. क्वार्टर फाइनल में सतीश का मुकाबला रविवार को उज्बेकिस्तान के मौजूदा विश्व चैंपियन बाखूदीर जालोलोव से होगा. सतीश ने प्लस 91 किलोग्राम भार वर्ग के अंतिम-16 दौर के मुकाबले में ब्राउन को 4-1 से हराया. 32 साल की उम्र में ओलंपिक में पदार्पण करते हुए सतीश ने रायोगोकू कोकूगिकान एरेना में स्प्लिट डिसिजन के फैसले के साथ ये सुपर हैवीवेट मुकाबला अपने नाम किया.

calenderIcon 16:00 (IST)
shareIcon

मैरीकॉम मैच का पहला राउण्ड तो हार गईं, लेकिन दूसरे राउण्ड में आक्रामकता के साथ खेलते हुए, मैरीकॉम ने कोलंबिया की इंग्रिट लोरेना वालेंशिया को 3-2 से हरा दिया.

calenderIcon 15:41 (IST)
shareIcon

कुछ ही समय में शुरू होने वाला है मैरीकॉम का मैच.

calenderIcon 10:35 (IST)
shareIcon

पीवी सिंधु का अगला मुकाबला कल. सिंधु कल जापान की अकाने यमागुची से मुकाबला करेंगी.

calenderIcon 09:46 (IST)
shareIcon

25 मीटर एयर पिस्टल का क्वालिफिकेशन


मनु भाकर- 97, 97 और 98- कुल स्कोर 292
राही सरनोबत- 96, 97 और 94- कुल स्कोर 287


रेपिड राउंड फाइनल से पहले शुक्रवार को खेला जाएगा. 

calenderIcon 09:32 (IST)
shareIcon

दोपहर 03:36 बजे महिला 51 किलो श्रेणी में एमसी मैरीकॉम का होगा मुकाबला.

calenderIcon 09:10 (IST)
shareIcon

बॉक्सिंग के पहले, दूसरे व तीसरे राउण्ड में भी जीते सतीश कुमार. उन्होंने पहले राउण्ड में 5-0, दूसरे व तीसरे राउण्ड में 4-1 से जीत हासिल की. उन्होंने जमैका के रिकार्डो ब्राउन 4-1 से हराकर ये मुकाबला अपने नाम किया.

calenderIcon 08:51 (IST)
shareIcon

पहला राउंड जीते सतीश कुमार. 

calenderIcon 08:50 (IST)
shareIcon

बॉक्सिंग में पुरुष प्लस 91 किलो वर्ग के अंतिम-16 के में सतीश कुमार का मुकाबला हुआ शुरू.

calenderIcon 08:49 (IST)
shareIcon

दूसरे और तीसरे सेट में बराबर रहा भारत और कोरिया का स्कोर. अतनु दास ने दूसरे सेट में 9, 9, 9 पर निशाना लगाया. जिन्येक का निशाना 9, 10 और 8 पर लगा. वहीं तीसरे सेट में अतनु का निशाना 9, 9 और 9 पर लगा, जबकि जिन्येक का निशाना 8, 10 और 9 पर लगा. दोनों ने दूसरे और तीसरे सेट में 27-27 अंक प्राप्त किए थे.

calenderIcon 08:44 (IST)
shareIcon

मेडल के बेहद करीब पहुंचे तीरंदाज अतनु दास. अंतिम 8 में खेल रहे अतनु दास. अतनु ने अंतिम 16 के मुकाबले में कोरिया के दिग्गज तीरंदाज जिन्येक ओह को हराया.

calenderIcon 08:29 (IST)
shareIcon

पहला सेट 0-2 से हारे अतनु दास, वहीं दूसरे सेट में बराबर रहा स्कोेर.

calenderIcon 07:52 (IST)
shareIcon

तीरंदाजी

अतनु दास ने यह मुकाबला 27-26, 27-28,  28-26, 27-28 और 28-26 से जीता. 

calenderIcon 07:50 (IST)
shareIcon

तीरंदाजी में जीत

तीरंदाजी में अतनु दास ने चीन के डेंग यू चेंग को पुरुष एकल मुकाबले में हराया.


calenderIcon 07:34 (IST)
shareIcon

हॉकी

भारत ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अर्जेंटीना के खिलाफ तीसरा गोल दाग दिया है. हरमनप्रीत सिंह ने भारत की तरफ से गोल दागा और टोक्यो ओलंपिक में उनका यह तीसरा गोल है.

calenderIcon 07:34 (IST)
shareIcon

हॉकी

भारत की तरफ से दूसरा गोल विवेक सागर प्रसाद ने दागा. मैच के आखिरी मिनटों में विवेक ने फील्ड गोल दाग भारत को 2-1 से आगे कर दिया.

calenderIcon 07:23 (IST)
shareIcon

हॉकी

चौथे और आखिरी क्वार्टर में अर्जेंटीना की टीम ने भारत पर दबदबा बनाते हुए गोल दागा. मैच में अभी दस मिनट बचे हुए हैं और स्कोर 1-1 से बराबर है.

calenderIcon 07:09 (IST)
shareIcon

सिंधु क्वार्टरफाइनल में पहुंचीं, पुरुष हॉकी में भी मुकाबला जारी 

calenderIcon 06:43 (IST)
shareIcon

बैडमिंटन में सिंधू आगे

पीवी सिंधु महिला एकल अंतिम 16 में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट के खिलाफ पहले गेम में 14-12 से आगे चल रही हैं.

calenderIcon 06:41 (IST)
shareIcon

निशानेबाजी में अच्छी शुरुआत 

दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी राही सरनोबत ने 25 मीटर एयर पिस्टल में बेहतरीन शुरुआत की है. पहली सीरीज समाप्त होने के बाद वह टॉप 5 में रहीं. उन्होंने 96 अंक बटोरे. 

calenderIcon 06:40 (IST)
shareIcon

रोइंग

रोइंग में भारत के अरविंद और अर्जुन बी फाइनल में 5वें स्थान पर रहे. ओवरऑल वे 11वें स्थान पर रहे.

calenderIcon 06:39 (IST)
shareIcon

आज डेनमार्क की खिलाड़ी से भिड़ेंगी पीवी सिंधु

भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु महिला एकल अंतिम-16 इवेंट में आज को डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट से भिड़ेंगी. बुधवार को सिंधु ने हांगकांग की चीयूंग नगन यी को 2-0 से हरा दिया था. सिंधु ने पहला गेम 21-9 और दूसरा गेम 21-16 से जीता था. 

calenderIcon 06:38 (IST)
shareIcon

भारत का आज ये रहेगा शेड्यूल

गोल्फ 
- सुबह 4.00 बजे से- अनिर्बान लाहिड़ी और उदयन माने पुरुषों का व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले 


नौकायन
- सुबह 5:20 से: अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, पुरुषों का लाइटवेट डबल स्क्ल्स (क्लासीफिकेशन) 


निशानेबाजी 
- सुबह 5:30 बजे: राही सरनोबत और मनु भाकर, महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन


घुड़सवारी 
- सुबह 6:00 बजे: फौवाद मिर्जा 


हॉकी 
- सुबह 6:00 बजे: भारत बनाम अर्जेंटीना , पुरुष पूल-ए मैच 


बैडमिंटन
- सुबह 6:15 बजे: पीवी सिंधु बनाम मिया ब्लिचफेल्ट (डेनमार्क), महिला एकल अंतिम-16


तीरंदाजी 
- सुबह 7:30 बजे: अतनु दास बनाम देंग यू चेंग (चीनी ताइपे), पुरुष व्यक्तिगत अंतिम-32 एलिमिनेशन मैच,


सेलिंग 
- सुबह 8:35 बजे से- केसी गणपति और वरुण ठक्कर, पुरुषों की स्किफ


- नेत्रा कुमानन, महिलाओं की लेसर रेडियल रेस


- विष्णु सरवनन, पुरुषों की लेसर रेस


मुक्केबाजी 
- सुबह 8:48 बजे: सतीश कुमार बनाम रिकार्डो ब्राउन (जमैका), पुरुष प्लस 91 किलो अंतिम-16 


- दोपहर 3:36 बजे: एमसी मैरीकॉम बनाम इंग्रिट लोरेना वालेंशिया (कोलंबिया), महिला 51 किलो अंतिम-16 


स्विमिंग
- दोपहर 4:16 बजेः साजन प्रकाश, मेन्स 100 मीटर बटरफ्लाय- हीट 2