टोक्यो ओलंपिक 2020: कोरोना वायरस के खौफ के बावजूद 80 लाख लोग पहुंच सकते हैं जापान

चीन में अब तक कोरोना वायरस के कारण 600 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और 30 हजार से ऊपर इससे प्रभावित बताए जा रहे हैं.

चीन में अब तक कोरोना वायरस के कारण 600 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और 30 हजार से ऊपर इससे प्रभावित बताए जा रहे हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
tokyo olympic

टोक्यो ओलंपिक( Photo Credit : https://twitter.com/Tokyo2020)

टोक्यो कन्वेंशन एंड विजिटर्स ब्यूरो (टीसीवीबी) के एक सीनियर अधिकारी की मानें तो कोरोनावायरस के खौफ के बावजूद जुलाई-अगस्त में टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए 80 लाख विदेशी पर्यटक जापान पहुंच सकते हैं. चीन में अब तक कोरोना वायरस के कारण 600 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और 30 हजार से ऊपर इससे प्रभावित बताए जा रहे हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें- विराट कोहली और स्‍टीव स्मिथ की तुलना सचिन तेंदुलकर को नहीं है पसंद, जानें क्‍यों

टीसीवीबी के डाइरेक्टर ऑफ मार्केटिंग एवं प्रोमोशन काजूयोमी यामाशीता ने कहा, "ओलंपिक के दौरान 80 लाख विदेशी पर्यटक लंदन पहुंचे थे. हम इस संख्या को पार करने की उम्मीद कर रहे हैं." यामाशीता ने माना कि चीन से बड़ी संख्या में लोग जापान आते हैं और इस कारण कोरोनावायरस का एक बड़ा इम्पैक्ट हो सकता है.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में जगह बनाना चाहता है दो बार एक ओवर में छह छक्‍के लगाने वाला बल्‍लेबाज

हर साल जितने विदेशी जापान आते हैं, उनमें से 30 फीसदी चीनी होते हैं. 2019 में 3.1 करोड़ विदेशी पर्यटक जापान पहुंचे थे. बीते महीने टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने साफ कर दिया था कि कोरोनावायरस के कारण राजधानी में होने वाले ओलंपिक खेलों को रद्द नहीं किया जाएगा. साल 2019 में 17 लाख भारतीय जापान पहुंचे थे. यह संख्या 2018 की तुलना में 14.2 फीसदी अधिक है.

Source : IANS

tokyo-olympics corona-virus tokyo-olympics-2020 corona-cases Sports News Corona virus in china
Advertisment