Tokyo Olympic: दीपिका ने राउंड-16 में बनाई जगह

टोक्यो ओलंपिक में आज भारत के कई बड़े खिलाड़ियों के मुकाबले खेले जाने हैं. बैडमिंटन में पीवी सिंधु, बी. साईं प्रणित, निशानेबाजी में प्रवीण जाधव और दीपिका कुमारी के मुकाबले होनें हैं. भारतीय महिला हॉकी टीम ने एक बार फिर निराश किया है. ब्रिटेन ने उसे 4-1 से हरा दिया है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Tokyo Olympic

टोक्यो ओलंपिक ( Photo Credit : न्यूज नेशन)

टोक्यो ओलंपिक में आज भारत के कई बड़े खिलाड़ियों के मुकाबले खेले जाने हैं. बैडमिंटन में पीवी सिंधु, बी. साईं प्रणित, निशानेबाजी में प्रवीण जाधव और दीपिका कुमारी के मुकाबले होनें हैं. भारतीय महिला हॉकी टीम ने एक बार फिर निराश किया है. ब्रिटेन ने उसे 4-1 से हरा दिया है. वहीं, टोक्यो ओलंपिक में बैडमिंटन में भारत की अब पूरी उम्मीद पीवी सिंधु पर टिकी हुई हैं. क्योंकि एस. रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गई थी, जबकि साईं प्रणीत मेन्स सिंगल के नॉकआउट स्टेज में पहुंचने का मौका गंवा दिया है. ऐसे में अब पूरी उम्मीद सिंधु पर ही हैं. बता दें कि टोक्यो ओलंपिक का आज छठवां दिन है. 

Advertisment

Source : Sports Desk

PV Sindhu match पीवी सिंधु टोक्यो ओलंपिक women hockey team match Indian Women Hockey Team Tokyo Olympic Live updates ओलंपिक tokyo-olympic Tokyo Olympic Song PV Sindhu tokyo-olympics-2021 Tokyo Olympic Games
      
Advertisment