/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/08/tokyo-olympics-same-26.jpg)
टोक्यो ओलंपिक( Photo Credit : https://twitter.com/Tokyo2020)
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अधिकारी डिक पाउंड ने कहा कि दुनिया भर में कोविड 19 के प्रकोप के कारण इस साल तोक्यो ओलंपिक टलना तय है . आईओसी ने रविवार को कहा कि वह 24 जुलाई से नौ अगस्त तक होने वाले खेलों के बारे में चार सप्ताह के भीतर फैसला लेगी.
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए ICC ने लिया बड़ा फैसला, अधिकारी ने कही ये बड़ी बातें
प्लान बी पर भी किया जाएगा विचार
पाउंड का मानना है कि आईओसी खेलों को स्थगित करने पर विचार कर रही है चूंकि खेलों को रद्द करने की कोई योजना नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘जापान सरकार, अंतरराष्ट्रीय महासंघों, राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों से बात करके ही फैसला लिया जायेगा. चार सप्ताह के भीतर प्लान बी पर विचार किया जायेगा.’’
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सरकार की वित्तीय मदद करेगा श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड
तस्वीर साफ होने में लगेगा समय
वहीं आईओसी के प्रवक्ता ने पाउंड की टिप्पणी पर सीधे कोई जवाब नहीं देते हुए कहा, ‘‘हर आईओसी सदस्य को कार्यकारी बोर्ड के फैसले का अपने हिसाब से अनुमान लगाने का अधिकारी है. लेकिन इस पर तस्वीर साफ होने में अभी समय लगेगा.’’
Source : Bhasha
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us
 Follow Us