Advertisment

शुरू हुई Tokyo Olympic की टिकट बिक्री, ऐसे कर सकते हैं हासिल

जापान (Japan) के स्थानीय निवासियों के लिये सर्वश्रेष्ठ टिकट पाने के लिये लॉटरी के सहारे अपना भाग्य भी आजमाना होगा. ओलिम्पिक (Olympic) में शामिल 33 खेलों के लिये अलग अलग कीमतों के टिकट हैं.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
शुरू हुई Tokyo Olympic की टिकट बिक्री, ऐसे कर सकते हैं हासिल

शुरू हुई Tokyo Olympic की टिकट बिक्री, ऐसे कर सकते हैं हासिल

Advertisment

टोक्यो (Tokyo) ओलिम्पिक (Olympic) 2020 के लिये गुरुवार से टिकटों की बिक्री शुरू हो गयी जिसमें उद्घाटन समारोह के लिये सबसे अधिक महंगा टिकट 300,000 येन (लगभग एक लाख 91 हजार रूपये) का होगा. जापान (Japan) के स्थानीय निवासियों के लिये सर्वश्रेष्ठ टिकट पाने के लिये लॉटरी के सहारे अपना भाग्य भी आजमाना होगा. ओलिम्पिक (Olympic) में शामिल 33 खेलों के लिये अलग अलग कीमतों के टिकट हैं.

सबसे कम कीमत वाला टिकट 2500 येन (लगभग 1600 रूपये) का है. जो दर्शक भाग्यशाली होंगे उन्हें पुरूषों की 100 मीटर दौड़ को देखने के लिये दर्शक दीर्घा में सर्वश्रेष्ठ सीट मिल जाएगी जिसकी कीमत 130,000 येन (लगभग 83 हजार डालर) होगी.

और पढ़ें: बॉल टेंपरिंग मामले के बाद सुधर गई टीम ऑस्ट्रेलिया, 7 साल में पहली बार मिली ‘क्लीन शीट’

लेकिन उपलब्ध टिकटों में से आधे टिकट 8000 येन (लगभग 5000 रूपये) या इससे कम में मिलेंगे.

छोटे बच्चों वाले माता पिता, वरिष्ठ नागरिकों तथा विकलांगों के लिये 2020 येन (1287 रूपये) के टिकटों की विशेष व्यवस्था है.

और पढ़ें: ICC World Cup 2019: जानिए ब्रेट ली ने स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर के बारे में क्‍या कहा

टोक्यो (Tokyo) ओलिम्पिक (Olympic) 2020 के वरिष्ठ विपणन अधिकारी युको हयाकावा ने एएफपी से कहा कि स्थानीय नागरिकों के लिये टिकटों की कीमत लंदन 2012 के समान है लेकिन यह रियो ओलिम्पिक (Olympic) 2016 से थोड़ा अधिक है.

Source : PTI

Tokyo Olympics 2020 tickets tokyo-olympics-2020 Tokyo Olympics 2020 ticket information 2020 Tokyo Olympics olympics olympic-games
Advertisment
Advertisment
Advertisment