अमेरिकी गोल्फर टाइगर वुड्स गिरफ्तार, शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप

अमेरिका के गोल्फर टाइगर वुड्स को सोमवार को फ्लोरिडा में शराब पीकर गाड़ी चलाने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। हालांकि उन्हें कुछ घंटे बाद जमानत पर रिहा भी कर दिया गया।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
अमेरिकी गोल्फर टाइगर वुड्स गिरफ्तार, शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप

टाइगर वुड्स (फाइल फोटो)

अमेरिका के गोल्फर टाइगर वुड्स को सोमवार को फ्लोरिडा में शराब पीकर गाड़ी चलाने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। हालांकि उन्हें कुछ घंटे बाद जमानत पर रिहा भी कर दिया गया।

Advertisment

यह जानकारी पाम बीच काउंटी पुलिस के रिकॉर्ड्स में सामने आई है। पुलिस ने टाइगर पर नशे के प्रभाव (डीयूआई) में गाड़ी चलाने के तहत मामला दर्ज किया है।

मीडिया रिपोर्टों की मानें तो टाइगर को जुपिटर से गिरफ्तार किया गया था। इस मामले पर अभी तक टाइगर वुड्स ने कोई टिप्पणी नहीं की है। 41 वर्षीय टाइगर पीठ की सर्जरी से उबर रहे हैं।

इस बीच उन्होंने गोल्फ की दुनिया में वापसी करने की इच्छा जताई है। उनका कहना है कि वह गोल्फ में वापसी करने के इच्छुक हैं लेकिन वह जल्दबाजी में नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'मैं दोबारा पेशेवर गोल्फ खेलना चाहता हूं लेकिन जल्दबाजी में नहीं हूं।'

यह भी पढ़ें: इरफान खान ने इंस्टाग्राम पर बचपन की तस्वीरें शेयर कर की शानदार एंट्री

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

tiger woods Golf Sports
      
Advertisment