logo-image

Tokyo Olympics: हॉकी मेंआस्ट्रेलिया ने भारत को 7-1 हराया, खेलप्रेमी निराश

टोक्यो में चल रहे ओलंपिक खेलों का आज तीसरा दिन है. तीसरे दिन भारत के कई अहम मुकाबले हैं,आज भारत को निशानेबाजी में मेडल मिल सकता है. इसकी जिम्मेदारी आज निशानेबाज मनुभाकर पर रहेगी.

Updated on: 27 Jul 2021, 06:57 PM

नई दिल्ली:

टोक्यो में चल रहे ओलंपिक खेलों का आज तीसरा दिन है. तीसरे दिन भारत के कई अहम मुकाबले हैं,आज भारत को निशानेबाजी में मेडल मिल सकता है. इसकी जिम्मेदारी आज निशानेबाज मनुभाकर पर रहेगी. इसके साथ-साथ हॉकी, टेबल टेनिस, स्वीमिंग, बैडमिंटन, बॉक्सिंग आदि के भी मुकाबले हैं. इससे पहले शनिवार को भारत ने अपना खाता खोल लिया है. मीराबाई चानू भले ही क्लीन एंड जर्क के तीसरे प्रयास में असफल रही, लेकिन फिर भी चानू भारत को पहला रजत पदक दिलाने में सफल रहीं. वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने 49 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता है.

calenderIcon 16:37 (IST)
shareIcon

आस्ट्रेलिया ने भारत को 7-1 हराया, खेलप्रेमी निराश.

calenderIcon 16:23 (IST)
shareIcon

हॉकी मुकाबले में आस्ट्रेलिया ने 6-1 की बढ़त बना ली है. 

calenderIcon 15:59 (IST)
shareIcon

भारतीय टीम ने पहला गोल दागा.

calenderIcon 15:34 (IST)
shareIcon

मैच के दूसरे क्वार्टर में भारतीय टीम 0-3 से पीछे हो गई है.

calenderIcon 15:32 (IST)
shareIcon

अब भारत की हॉकी टीम (पुरुष) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरी है. हालांकि भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया था. लेकिन आस्ट्रेलिया की हॉकी टीम अभी तक दुनिया की नंबर 1 टीम है. इसलिए मुकाबला काफी मुश्किल भी हो सकता है.

calenderIcon 15:28 (IST)
shareIcon

बॉक्सिंग में पंचलेडी मैरीकॉम ने हर्नांडिज गार्सिया को 4-1 से हराकर शानदार जीत दर्ज की और विश्व में भारत का गौरव बढ़ाया.

calenderIcon 15:24 (IST)
shareIcon

मनिका बत्रा ने पहले व दूसरे गेम में मार्गरीटा पेसोत्स्का से हारकर निराश तो किया, लेकिन तीसरे गेम में उन्होंने शानदार वापसी की और चौथा गेम भी उन्होंने 12-10 से जीत लिया. हालांकि पांचवें गेम में मनिका, पेसोत्स्का के आक्रामक खेल के सामने ढीली पड़ीं, लेकिन छठवीं पारी में उन्होंने खुद को फिर से संभालकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया.


मनिका बत्रा ने पेसोत्स्का को 4-11, 4-11, 11-7, 12-10, 8-11, 11-5, 11-7 से हराया और महिला सिंगल्स के तीसरे राउंड में शामिल हो गई.


 

calenderIcon 12:20 (IST)
shareIcon

एकल टेबल टेनिस (महिला) में मनिका बत्रा का यूक्रेन की मार्गरीटा पेसोत्स्का के साथ मैच होगा

calenderIcon 11:54 (IST)
shareIcon

टेबल टेनिस में भी भारत की उम्मीदें टूटी. दूसरे मैच में जी साथियान को हार मिली है. शुरुआत में साथियान 3-1 से आगे चल रहे थे, लेकिन फिर हांगकांग के लाम सियु हांग ने वापसी की साथियान दूसरा मैच हार गए.

calenderIcon 11:26 (IST)
shareIcon

टेबल टेनिस (सिंगल्स) का मैच शुरू. भारत के जी साथियान का हांगकांग के लाम सियु हांग के साथ हो रहा मुकाबला.

calenderIcon 10:50 (IST)
shareIcon

निशानेबाज दीपक कुमार व दिव्यांश सिंह पंवार ने नहीं किया अच्छा प्रदर्शन. दीपक 28वें, तो दिव्यांश 33वें स्थान पर कर रहे भारत का प्रतिनिधित्व

calenderIcon 10:08 (IST)
shareIcon

भारत की ओर से 10 मीटर एयर राइफल (पुरुष) के क्वालिफिकेशन राउण्ड में दीपक कुमार और दिव्यांश सिंह पंवार ने प्रतिभाग किया. लेकिन खराब प्रदर्शन के चलते वे 33वें स्थान पर चल रहे हैं. 

calenderIcon 09:32 (IST)
shareIcon

सानिया और अंकिता की जोड़ी तीसरे सेट में भी हारी. पहला सेट 6-0 से जीतने के बाद सानिया-अंकिता को दूसरे सेट में 6-7 और तीसरे में 8-10 से हार का सामना करना पड़ा.  

calenderIcon 09:21 (IST)
shareIcon

दूसरे सेट में सानिया और अंकिता की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा है. लिडमयला और नादिया किचनोक ने भारतीय जोड़ी को कड़ी टक्कर दी और दूसरे सेट को 7-6 से जीत लिया.

calenderIcon 08:41 (IST)
shareIcon

दूसरे सेट में भी 5-2 से आगे हुई सानिया-अंकिता की जोड़ी. 

calenderIcon 08:14 (IST)
shareIcon

सानिया मिर्जा का मैच जारी. सानिया-अंकिता की जोड़ी ने जीता मैच का पहला सेट.

calenderIcon 08:05 (IST)
shareIcon

बैडमिंटन मैच के पहले सेट में सिंधू ने 21-7 और दूसरे सेट में 21-10 से जीता मैच. सिंधू ने पेलिकारपोवा को हराकर यह मैच जीता है.

calenderIcon 08:02 (IST)
shareIcon

सिंधू का शानदार प्रदर्शन, धमाकेदार अंदाज में जीता पहला मैच

calenderIcon 07:34 (IST)
shareIcon

भारतीय नौकायन खिलाड़ी अर्जुन लाल जट और अरविंद सिंह ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

calenderIcon 07:32 (IST)
shareIcon

बैडमिंटन सिंगल्स में आज पहला सेट पीवी सिंधू के नाम हुआ. उन्होंने 21-7 से सेट अपने नाम किया है.

calenderIcon 07:29 (IST)
shareIcon

जिमनैस्टिक्स वुमन आर्टिस्टिक क्वालिफिकेशन राउंड में प्रणति नायक का मुकाबला शुरू हो चुका है.

calenderIcon 07:27 (IST)
shareIcon

मेडल की रेस से बाहर हुई यशश्विनी सिंह और मनु भाकर.  फाइनल में पहुंचने के लिए टॉप 8 में आना जरूरी था, लेकिन मनु भाकर  12वें और यशश्विनी 13वें स्थान पर रहीं. 

calenderIcon 07:22 (IST)
shareIcon

आज 10 मीटर एयरराइफल पिस्टल (महिला) वर्ग में मनु भाकर ने अच्छी शुरूआत की. पहले सेट के मैच के बाद मनु भाकर तीसरे स्थान पर व दूसरे सेट के मैच के बाद टॉप 10 में बनी रही. वहीं यशश्विनी सिंह 27 वें स्थान पर बनी हैं.

calenderIcon 07:15 (IST)
shareIcon

आज भारत शूटिंग के अलावा और किन खेलों में भाग लेगा, ये है पूरी लिस्ट

calenderIcon 07:12 (IST)
shareIcon

आज 10 मीटर एयरराइफल पिस्टल (महिला) मुकाबले में मनु भाकर और यशश्विनी सिंह ने हिस्सा लिया है. इनसे आज देश को मेडल की है उम्मीद.

calenderIcon 07:09 (IST)
shareIcon

ओलम्पिक खेलों का आज तीसरा दिन, आज भी भारत कई खेलों में हिस्सा ले रहा है. आज मनु भाकर से देश को शूटिंग में उम्मीद है.