Advertisment

थाईलैंड ओपन बैडमिंटन: सायना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत और परुपल्ली कश्यप बाहर

वर्ल्ड नंबर-8 सायना का इससे पहले ताकाहाशी के खिलाफ 4-0 का रिकॉर्ड था, लेकिन इस बार उन्हें मात खानी पड़ी. वर्ल्ड नंबर-32 खोसित ने वर्ल्ड नंबर-10 श्रीकांत को एक घंटे तीन मिनट में शिकस्त दी.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
थाईलैंड ओपन बैडमिंटन: सायना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत और परुपल्ली कश्यप बाहर

सायना नेहवाल

Advertisment

शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत और परुपल्ली कश्यप यहां जारी बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 500 टूर्नामेंट थाईलैंड ओपन में हार गए हैं. सातवीं सीड सायना को गुरुवार को महिला एकल के दूसरे दौर में वर्ल्ड नंबर-18 जापान की सयाका ताकाहाशी के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा. ताकाहाशी ने 48 मिनट तक चले मुकाबले में सायना को 16-21 21-11 21-14 से मात दी. वर्ल्ड नंबर-8 सायना का इससे पहले ताकाहाशी के खिलाफ 4-0 का रिकॉर्ड था, लेकिन इस बार उन्हें मात खानी पड़ी.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमाद वसीम ब्रिटिश लड़की से करेंगे शादी, 26 अगस्त को इस्लामाबाद में होगा निकाह

भारतीय खिलाड़ी ने पहला गेम आसानी से 21-16 से जीत लिया. लेकिन अगले दो गेम में वह पीछे रह गई और मुकाबला गंवा बैठी. पुरुष एकल में पांचवीं सीड श्रीकांत को थाईलैंड के खोसित फेतपरादब के खिलाफ 11-21 21-16 21-12 से हार का सामना करना पड़ा. वर्ल्ड नंबर-32 खोसित ने वर्ल्ड नंबर-10 श्रीकांत को एक घंटे तीन मिनट में शिकस्त दी. इस जीत के साथ खोसित ने श्रीकांत के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 1-1 का कर लिया है.

ये भी पढ़ें- एशेज 2019: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर शुरू की बल्लेबाजी, टेस्ट चैंपियनशिप की भी हुई शुरुआत

दूसरे मैच में कश्यप को हार झेलनी पड़ी. तीसरी सीड चीनी ताइपे के चोउ तियेन चेन ने कश्यप को 21-9 21-14 से पराजित किया. इस जीत के साथ चेन ने कश्यप के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 3-2 का कर लिया है. इस बीच, पुरुष युगल में सात्विकसाइराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी अगले दौर में पहुंच गए हैं. भारतीय जोड़ी ने छठी सीड इंडोनेशिया के फजर अलफियान और मोहम्मद रियान अरदियांतो की जोड़ी को 39 मिनट में 21-17, 21-19 से पराजित किया. अगले दौर में भारतीय जोड़ी का सामना इंडोनेशिया के अलफियान इको परासेतया और मार्शिला गिचा इस्लामी की जोड़ी से होगा.

Source : IANS

Sports News Saina Nehwal Sports Kidambi Srikanth badminton Parupalli Kashyap Badminton News Thailand Open
Advertisment
Advertisment
Advertisment