New Update

रोबर्ट विंसी
इटली की रोबर्ट विंसी मियामी ओपन के महिला एकल वर्ग के मैच में स्विट्जरलैंड की विक्टोरिजा गोलुबिक से सीधे सेटों में हारकर बाहर हो गई हैं। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, वर्ल्ड नंबर 166 विंसी को गोलुबिक ने मंगलवार को 6-4, 6-3 से मात दी।
Advertisment
वहीं, ब्रिटेन की कैटी बाउल्टर ने पहला सेट गंवाने के बाद वापसी करते हुए कनाडा की कारोल झाओ को 3-6, 7-6, 6-2 से शिकस्त दी।
बाउल्टर ने इस जीत के साथ ही मियामी ओपन के मुख्य ड्रॉ में प्रवेश कर लिया है।
रूस की नातलिया विख्ल्यांत्सेवा ने अमेरिका की निकोले गिब्स को सीधे सेटों में 7-6 (7-3), 6-4 से मात दी।
पूर्व वर्ल्ड नंबर-5 इयुगेनी बुचर्ड को स्वीडन की रेबेका पीटरसन ने 6-4, 6-3 से मात दी।
और पढ़ेंः सचिन तेंदुलकर ने की फर्जी हेलमेट निर्माताओं के खिलाफ कार्रवाई की अपील, नितिन गडकरी को दी जानकारी
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us