टेनिस: मियामी ओपन में विक्टोरिजा गोलुबिक ने रोबर्ट विंसी को दी मात

इटली की रोबर्ट विंसी मियामी ओपन के महिला एकल वर्ग के मैच में स्विट्जरलैंड की विक्टोरिजा गोलुबिक से सीधे सेटों में हारकर बाहर हो गई हैं।

इटली की रोबर्ट विंसी मियामी ओपन के महिला एकल वर्ग के मैच में स्विट्जरलैंड की विक्टोरिजा गोलुबिक से सीधे सेटों में हारकर बाहर हो गई हैं।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
टेनिस: मियामी ओपन में विक्टोरिजा गोलुबिक ने रोबर्ट विंसी को दी मात

रोबर्ट विंसी

इटली की रोबर्ट विंसी मियामी ओपन के महिला एकल वर्ग के मैच में स्विट्जरलैंड की विक्टोरिजा गोलुबिक से सीधे सेटों में हारकर बाहर हो गई हैं। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, वर्ल्ड नंबर 166 विंसी को गोलुबिक ने मंगलवार को 6-4, 6-3 से मात दी।

Advertisment

वहीं, ब्रिटेन की कैटी बाउल्टर ने पहला सेट गंवाने के बाद वापसी करते हुए कनाडा की कारोल झाओ को 3-6, 7-6, 6-2 से शिकस्त दी।

बाउल्टर ने इस जीत के साथ ही मियामी ओपन के मुख्य ड्रॉ में प्रवेश कर लिया है।

रूस की नातलिया विख्ल्यांत्सेवा ने अमेरिका की निकोले गिब्स को सीधे सेटों में 7-6 (7-3), 6-4 से मात दी।

पूर्व वर्ल्ड नंबर-5 इयुगेनी बुचर्ड को स्वीडन की रेबेका पीटरसन ने 6-4, 6-3 से मात दी।

और पढ़ेंः सचिन तेंदुलकर ने की फर्जी हेलमेट निर्माताओं के खिलाफ कार्रवाई की अपील, नितिन गडकरी को दी जानकारी

Source : IANS

News in Hindi Sports News Tennis miami open tournament viktorija golubic roberta vinci
Advertisment