अमेरिका की स्टार टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने अपनी बेटी की पहली तस्वीर शेयर की है।
सेरेना ने अपने बेटी की तस्वीर बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इस तस्वीर पर अब तक 8 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।
सेरेना ने अपनी बेटी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'एलेक्सिस ओलिंपिया ओहानियन जूनियर से मिलिए।' सेरेना ने इसी महीने के पहले हफ्ते में फ्लोरिडा के एक क्लीनिक में एक बच्ची को जन्म दिया था।
अपने करियर में 23 साल ग्रैंड स्लैम जीत चुकी सेरेना विलियम्स और रेडिट के को-फाउंडर उनके मंगेतर एलेक्सिस ओहानियन ने अपने घर में नए मेहमान का स्वागत किया है।
सेरेना ने एक और तस्वीर के जरिए यह भी बताया कि परिवार को एलेक्सिस के जन्म के बाद छह दिन अस्पताल में गुजारने पड़े।
यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus: मोहम्मद शमी के पास डेविड वॉर्नर और स्टीवन स्मिथ के लिए खास रणनीति
Source : News Nation Bureau