रोजर फेडरर के सम्मान में स्मारक चांदी का सिक्का जारी

टेनिस दिग्गज रोजर फेडरर (Tennis star Roger Federer) स्विट्जरलैंड में पहले ऐसे जीवित व्यक्ति होंगे, जिनके सम्मान में चांदी का स्मारक सिक्का (silver coin) जारी किया जाएगा.

टेनिस दिग्गज रोजर फेडरर (Tennis star Roger Federer) स्विट्जरलैंड में पहले ऐसे जीवित व्यक्ति होंगे, जिनके सम्मान में चांदी का स्मारक सिक्का (silver coin) जारी किया जाएगा.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
Roger Federer

रोजर फेडरर Tennis star Roger Federer( Photo Credit : फाइल फोटो)

टेनिस दिग्गज रोजर फेडरर (Tennis star Roger Federer) स्विट्जरलैंड में पहले ऐसे जीवित व्यक्ति होंगे, जिनके सम्मान में चांदी का स्मारक सिक्का (silver coin) जारी किया जाएगा. स्विटरजरलैंड की संघीय टकसाल स्विसमिंट ने रोजर फेडरर (Roger Federer)के सम्मान में उनकी छवि के साथ एक 20 फ्रैंक का चांदी का सिक्का बनाया है. इतिहास में यह पहली बार है, जब स्विसमिंट ने किसी जीवित व्यक्ति के सम्मान में चांदी का स्मारक सिक्का जारी किया है. स्विसमिंट ने सोमवार को एक बयान में कहा, फेडरल मिंट स्विसमिंट रोजर फेडरर को समर्पित करता है. इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है जब एक जीवित व्यक्ति के नाम पर सिक्का जारी करके उन्हें सम्मानित किया जा रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः मिसाल : स्कूल वैन चलाकर बेटे को बनाया अंडर 19 विश्वकप क्रिकेट टीम का कप्तान

फेडरर के बैकहैंड करते हुए फोटो वाले 55 हजार सिक्के बनाए गए हैं। स्विसमिंट 50 फ्रेंक वाले सिक्के मई में जारी करेगा. 20 बार के ग्रैंड स्लेम विजेता फेडरर ने इसके लिए स्विट्जरलैंड की सरकार का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, इस शानदार सम्मान के लिए स्विट्जरलैंड और स्विसमिंट का शुक्रिया. 38 वर्षीय फेडरर स्विटजरलैंड के सबसे सफल व्यक्तिगत खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब तक 20 ग्रैंड स्लेम और 28 एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब जीते हैं. वह रिकॉर्ड 310 सप्ताह तक एटीपी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर रह चुके हैं. फेडरर अब विश्व रैंकिंग में नंबर-3 स्थान के इस साल का समापन करेंगे.

Source : आईएएनएस

Roger Federer Roger Federers Roger Federer In Final
      
Advertisment