टेनिस : नडाल ने एजॉन चैम्पियनशिप से नाम वापस लिया

स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने एजॉन चैम्पियनशिप टेनिस टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
टेनिस : नडाल ने एजॉन चैम्पियनशिप से नाम वापस लिया

टेनिस : नडाल ने एजॉन चैम्पियनशिप से नाम वापस लिया

अपने करियर का 10वां फ्रेंच ओपन खिताब जीतने वाले स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने एजॉन चैम्पियनशिप टेनिस टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है।

Advertisment

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, नडाल ने साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन ओपन की तैयारी के लिए इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लिया है।

नडाल ने कहा, 'अगर मुझे विंबलडन ओपन में खेलना है, तो मेरे शरीर को आराम की जरूरत है। मैं इस फैसले को लेकर दुखी हूं, क्योंकि यह मेरा पसंदीदा टूर्नामेंट है। मैंने 2008 में इस टूर्नामेंट को जीता था और इसी टूर्नामेंट को खेलकर मैं विंबलडन ओपन के फाइनल तक पहुंचा हूं।'

दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी नडाल ने कहा ने 2008 और 2010 में विंबलडन ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीता है। एजॉन चैम्पियनशिप टेनिस टूर्नामेंट का आगाज 19 जून से हो रहा है और विंबलडन ओपन की शुरुआत तीन जुलाई से हो रही है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

nadal Tennis
      
Advertisment