Advertisment

टेनिस: दुबई मीट के सेमीफाइनल में पहुंची लिएंडर पेस और लोपेज की जोड़ी, अब रोहन बोपन्ना से सामना

भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने अपने स्पेनिश जोड़ीदार ग्रिगोर गार्सिया लोपेज के साथ गुरुवार को दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैम्पियनशिप के पुरुष युगल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
टेनिस: दुबई मीट के सेमीफाइनल में पहुंची लिएंडर पेस और लोपेज की जोड़ी, अब रोहन बोपन्ना से सामना

लिएंडर पेस (फाइल फोटो)

Advertisment

भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने अपने स्पेनिश जोड़ीदार ग्रिगोर गार्सिया लोपेज के साथ गुरुवार को दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैम्पियनशिप के पुरुष युगल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। पेस-लोपेज की गैर वरीय जोड़ी ने कनाडा के डेनिय नेस्टर और फ्रांस के एडुआर्ड रोजर वेसेलीन की तीसरी वरीय जोड़ी को सीधे सेटों में 7-6(3), 7-6(6) से हराया।

नेस्टर-वेसेलीन की जोड़ी ने हालांकि दोनों ही सेटों में पेस-लोपेज को टाईब्रेकर तक खींचा। पेस-लोपेज को यह मैच जीतने दो घंटे के करीब लग गए।

दोनों ही जोड़ियों ने मैच में तीन-तीन एस लगाए और दो-दो डबल फॉल्ट किए। सर्विस पाइंट के मामले में पेस-लोपेज की जोड़ी अपने प्रतिद्वंद्वी से मात्र एक अंक अधिक ले सकी, हालांकि रिटर्न पाइंट में पेस-लोपेज ने बाजी मारी।

लिएंडर पेस को अब सेमीफाइनल में हमवतन रोहन बोपन्ना का सामना करना होगा। पेस-लोपेज को फाइनल में प्रवेश करने की चुनौती बोपन्ना-मैटकोव्स्की की जोड़ी देगी। बोपन्ना-मैटकोव्स्की ने गुरुवार को ही हुए एक अन्य क्वार्टर फाइनल मैच में रोमानिया के फ्लोरिन मेर्गिया और सर्बिया के विक्टर ट्रोइकी की जोड़ी को 6-3, 6-4 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

Source : News Nation Bureau

dubai meet Tennis leander paes Rohan Bopanna
Advertisment
Advertisment
Advertisment