/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/21/28-Chandrashekhar-rao.jpg)
के चंद्रशेखर राव
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने शनिवार को राष्ट्रमंडल खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें सम्मनित किया। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने इस दौरान सायना नेहवाल और पीवी सिंधु समेत 18 खिलाड़ियों से मुलाकात की।
इस मौके पर राव ने राज्य में सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों को दो प्रतिशत आरक्षण देने की भी घोषणा की।
राज्य के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मौजूदा समय में शिक्षण संस्थानों में खिलाड़ियों को दो प्रतिशत आरक्षण दिया जाता है जिसे सरकारी नौकरियों में भी लागू किया जाएगा।
अधिकारी ने कहा, ‘सरकारी नौकरी में खिलाड़ियों को दो प्रतिशत आरक्षण दिये जाने संबंधी फाइल मुख्यमंत्री के पास है, मंजूरी मिलने के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा।’
मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाले खिलाड़ियों में बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता साइना नेहवाल के अलावा अन्य पदक विजेता श्रीकांत किदाम्बी, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी, एन सिक्की रेड्डी भी शामिल थे।
Source : News Nation Bureau