तेलंगाना: सायना-सिंधु समेत 18 खिलाड़ियों से मिले सीएम, सरकारी नौकरी में आरक्षण का दिया तोहफा

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने शनिवार को राष्ट्रमंडल खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें सम्मनित किया।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
तेलंगाना: सायना-सिंधु समेत 18 खिलाड़ियों से मिले सीएम, सरकारी नौकरी में आरक्षण का दिया तोहफा

के चंद्रशेखर राव

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने शनिवार को राष्ट्रमंडल खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें सम्मनित किया। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने इस दौरान सायना नेहवाल और पीवी सिंधु समेत 18 खिलाड़ियों से मुलाकात की।

Advertisment

इस मौके पर राव ने राज्य में सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों को दो प्रतिशत आरक्षण देने की भी घोषणा की।

राज्य के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मौजूदा समय में शिक्षण संस्थानों में खिलाड़ियों को दो प्रतिशत आरक्षण दिया जाता है जिसे सरकारी नौकरियों में भी लागू किया जाएगा।

अधिकारी ने कहा, ‘सरकारी नौकरी में खिलाड़ियों को दो प्रतिशत आरक्षण दिये जाने संबंधी फाइल मुख्यमंत्री के पास है, मंजूरी मिलने के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा।’

मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाले खिलाड़ियों में बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता साइना नेहवाल के अलावा अन्य पदक विजेता श्रीकांत किदाम्बी, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी, एन सिक्की रेड्डी भी शामिल थे।

यह भी पढ़ें: शेन वार्न ने बिग बैश लीग में मैचों की संख्या को बढ़ाने पर क्रिकेट आस्ट्रेलिया को बताया लालची

Source : News Nation Bureau

government jobs telangana two percent quota Chandrasekhar Rao
      
Advertisment