ट्रक रेसिंग चैंपियनशिप के चौथे सीजन का आयोजन 19 मार्च को

टा मोटर्स प्रायोजित टी-वन प्राइमा ट्रक रेसिंग का चौथा संस्करण ग्रेटर नोएडा के बुद्ध अंतर्राष्ट्रीय सर्किट में 19 मार्च को शुरू होगा।

टा मोटर्स प्रायोजित टी-वन प्राइमा ट्रक रेसिंग का चौथा संस्करण ग्रेटर नोएडा के बुद्ध अंतर्राष्ट्रीय सर्किट में 19 मार्च को शुरू होगा।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
ट्रक रेसिंग चैंपियनशिप के चौथे सीजन का आयोजन 19 मार्च को

ट्रक रेसिंग चैंपियनशिप

टाटा मोटर्स प्रायोजित टी-वन प्राइमा ट्रक रेसिंग का चौथा संस्करण ग्रेटर नोएडा के बुद्ध अंतर्राष्ट्रीय सर्किट में 19 मार्च को शुरू होगा। एफआईए और एफएमएससीआई के संरक्षण में आयोजित टी-वन प्राइमा ट्रक रेसिंग चैंपियनशिप में इसी उद्देश्य के लिए निर्मित टाटा प्राइमा ट्रक दिखेंगे। यह रेस तीन श्रेणियों सुपर क्लास, चैंपियन क्लास, प्रो क्लास में खेली जाएगी। तीनों श्रेणियों में 12-12 रेसर हिस्सा लेंगे।

Advertisment

भारत की पहली ट्रक रेसिंग चैंपियनशिप का आयोजन मद्रास मोटर्स स्पोर्ट्स क्लब (एमएमएससी) कर रहा है और इसमें ब्रिटिश ट्रक रेसिंग एसोसिएशन (बीटीआरए) द्वारा निर्धारित सुरक्षा एवं प्रदर्शन मानकों का पूरी तरह अनुपालन किया जाता है।

टाटा मोटर्स लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक (कॉमर्शियल व्हीकल्स) रवि पिशरोडी ने कहा, 'टी-वन प्राइमा ट्रक रेसिंग चैंपियनशिप के साथ हम समय से आगे हैं, भविष्य के लिए तैयार हैं। चौथे संस्करण में हमें एक बार फिर भारतीय कॉमर्शियल वाहन कारोबार में हमारे जुनून, प्रतिबद्धता और नेतृत्व को प्रदर्षित करने का मौका मिलेगा। चौथे संस्करण में मुझे 2017 में एक रोमांचक और दमदार रेस देखने की उम्मीद है।'

और पढ़ें: इसरो सेटेलाइट लॉन्च: चीनी मीडिया ने बांधें तारीफों के पुल पर कहा भारत अब भी चीन से बहुत पीछे है

टी-वन प्राइमा ट्रक रेसिंग चैंपियनशिप के चेयरमैन विक्की चंडोक ने कहा, 'ट्रक रेसिंग एक मजेदार खेल है, जिसे लेकर बहुत से लोगों का सोचना था कि यह मुमकिन नहीं होगा, लेकिन टाटा मोटर्स ने इसे साकार कर दिखाया और आज टी-वन प्राइमा ट्रक रेसिंग चैंपियनशिप भारतीय मोटरस्पोर्ट्स कैलेंडर के बहुप्रतीक्षित आयोजनों में से एक है।'

और पढ़ें:Sony Xperia X स्मार्टफोन की कीमत Flipkart पर 14 हजार रुपये कम हुई

Source : IANS

Noida Tata Motors Truck Racing Championship
Advertisment