हांगकांग ओपन बैडमिंटन: सिंधु को हराकर ताई जु यिंग फिर बनी चैम्पियन

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु एक बार फिर चीनी ताइपे की खिलाड़ी ताई जु यिंग से हांगकांग ओपन का खिताब जीतने में असफल रहीं।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
हांगकांग ओपन बैडमिंटन: सिंधु को हराकर ताई जु यिंग फिर बनी चैम्पियन

पी.वी. सिंधु (फाइल फोटो)

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु एक बार फिर चीनी ताइपे की खिलाड़ी ताई जु यिंग से हांगकांग ओपन का खिताब जीतने में असफल रहीं।

Advertisment

रविवार को खेले गए महिला एकल वर्ग के फाइनल मैच में सिंधु को मात देकर शीर्ष वरीयता प्राप्त यिंग ने लगातार दूसरी बार टूर्नामेंट में खिताबी जीत हासिल की।

ऑल इंग्लैंड ओपन की मौजूदा चैम्पियन यिंग ने इंडिया और कोरिया ओपन जीतने वाली सिंधु को एक बार फिर इसी टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में सीधे गेमों में 21-18, 21-18 से मात दी।

पिछले साल भी दोनों खिलाड़ियों के बीच इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया था, जहां यिंग ने सिंधु को 21-15, 21-17 से मात दी थी।

और पढ़ेंः Live Ind Vs SL: कोहली के बाद रोहित शर्मा का भी धमाल, जमाया अर्धशतक 

इस जीत के साथ ही यिंग ने इस टूर्नामेंट में अपनी खिताबी हैट्रिक पूरी की है। साल 2014 में यिंग ने पहली बार खिताब जीता था।

सिंधु ने हालांकि, फाइनल मैच में यिंग को अच्छी टक्कर दी। पहले गेम में एक समय पर भारतीय खिलाड़ी ने 18-18 से बराबरी कर ली थी, लेकिन यिंग ने तीन अंक हासिल करते हुए 21-18 से पहला गेम जीत लिया।

दूसरा गेम दोनों खिलाड़ियों के बीच रोमांचक रहा। 3-1 से बढ़त लेने वाली यिंग को सिंधु ने तीन अंक लेने के साथ ही 4-4 से स्कोर बराबर किया।

अपने खेल में सुधार करते हुए सिंधु ने यिंग के खिलाफ 10-8 की बढ़त ले ली थी, लेकिन अपने तीसरे हांगकांग ओपन खिताब को पाने के लिए आतुर यिंग ने इस बढ़त को ज्यादा देर तक टिकने नहीं दिया और 11-11 से बराबरी कर ली।

यिंग ने इसके बाद अपने खेल को तेज किया और सिंधु की हर गलती से फायदा उठाते हुए अंक बटोरने शुरू किए। सिंधु को वापसी का मौका न देते हुए चीनी ताइपे की खिलाड़ी ने दूसरे गेम में भी 21-18 से जीत हासिल करने के साथ हांगकांग ओपन का खिताब अपने नाम किया।

यिंग और सिंधु का सामना अब तक 10 बार हो चुका था और यिंग ने 7-3 से बढ़त ले रखी थी। इस टूर्नामेंट को जीतने के साथ ही यिंग ने अब मुकाबलों के स्कोर में 8-3 की बढ़त बना ली है।

यह भी पढ़ें: नागपुर में 'विराट' शतक ठोक कोहली ने तोड़ा पॉन्टिंग-गावस्कर का रिकॉर्ड

Source : IANS

Tai Tzu Ying hong kong open superseries final tai tzu ying win PV Sindhu pv sindhu loss the game
      
Advertisment