टेटे: दिल्ली के पायस, वंशिका नेशनल स्कूल गेम्स चैम्पियनशिप के फाइनल में

भारत की नम्बर-4 खिलाड़ी वंशिका ने दो सेट गंवाने के बाद वापसी की और फिर पांच सेट तक चले मुकाबले में 6-11, 9-11, 11-7, 11-3, 13-11 से जीत हासिल की.

भारत की नम्बर-4 खिलाड़ी वंशिका ने दो सेट गंवाने के बाद वापसी की और फिर पांच सेट तक चले मुकाबले में 6-11, 9-11, 11-7, 11-3, 13-11 से जीत हासिल की.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
टेटे: दिल्ली के पायस, वंशिका नेशनल स्कूल गेम्स चैम्पियनशिप के फाइनल में

टेबल टेनिस( Photo Credit : https://www.ebay.com/)

दिल्ली के टेबल टेनिस खिलाड़ी पायस जैन और वंशिका भार्गव ने मंगलवार को शानदार जीत के साथ स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) द्वारा यहां सामा इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम में जारी यूटेटे 65वीं नेशनल स्कूल गेम्स टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है. नेशनल चैम्पियन पायस ने जहां लड़कों के यू-17 कटेगरी के सेमीफाइनल में सीआईएससीई के राजवीर शाह को 11-7, 11-3, 12-10 से हराया वहीं टॉप सीड वंशिका भार्गव ने गुजरात की आफरीन मुराद को लड़कियों के यू-17 वर्ग के सेमीफाइनल में हराया.

Advertisment

ये भी पढ़ें- लक्ष्य क्वालीफायर में हारे, सात्विक-चिराग भी मलेशिया मास्टर्स के पहले दौर से बाहर

भारत की नम्बर-4 खिलाड़ी वंशिका ने दो सेट गंवाने के बाद वापसी की और फिर पांच सेट तक चले मुकाबले में 6-11, 9-11, 11-7, 11-3, 13-11 से जीत हासिल की. यूटेटे और बड़ौदा टेबल टेनिस संघ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस टूर्नामेंट के फाइनल में पायस का सामना पश्चिम बंगाल के अनिकेत सेन चौधरी से होगा. अनिकेत ने टॉप सीड दिल्ली के यशांश मलिक को 11-6, 11-6, 11-8 से हराया. वंशिका को फाइनल में पश्चिम बंगाल की ही मुनमुन कुंडू से भिड़ना होगा. मुनमुन ने सेमीफाइनल में तमिलनाडु की वेधालक्ष्मी को 11-6, 4-11, 11-4, 11-7 से हराया.

ये भी पढ़ें- मोहम्मद शमी ने बल्लेबाजों के लिए बजाई खतरे की घंटी, कही ये बड़ी बात

अंडर-19 लड़कों के एक अन्य सेमीफाइनल में दिल्ली के श्रेयांस गोयल ने पश्चिम बंगाल के अबीर रॉय को 15-13, 11-3, 11-5 से हराया जबकि हरियाणा के वेस्ले दो रोजारियो ने पश्चिम बंगाल के आकाश पाल को 11-7, 11-9, 7-11, 11-9 से हराया. अंडर-19 लड़कियों के वर्ग में दिल्ली की टीशा कोहली ने महाराष्ट्र की तेजल कांबले को 9-11, 8-11, 11-7, 13-11, 11-4 से पराजित किया. इसी तरह इसी वर्ग में महाराष्ट्र की विधी शाह ने अपने ही राज्य की समृद्धि कुलकर्णी को 9-11, 12-10, 11-7, 11-4 से हराया.

Source : IANS

Sports News Table Tennis Table Tennis News National School Games Championship
      
Advertisment