टेबल टेनिस: मानव ठक्कर ने जीता नॉर्थ अमेरिकन ओपन खिताब, रचा इतिहास

दूसरी सीड मानव ने पुरुषों के अंडर-21 वर्ग के फाइनल में अर्जेटीना के मार्टिन बेंटानकोर को 11-3, 11-5, 11-6 से हराकर खिताब अपने नाम किया.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
टेबल टेनिस: मानव ठक्कर ने जीता नॉर्थ अमेरिकन ओपन खिताब, रचा इतिहास

मानव ठक्कर( Photo Credit : https://twitter.com/ddsportschannel)

भारत के युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी मानव ठक्कर ने यहां आईटीटीएफ चैलेंज प्लस बेनेक्स विर्गो नॉर्थ अमेरिकन ओपन का खिताब जीतकर रविवार को इतिहास रच दिया. दूसरी सीड मानव ने पुरुषों के अंडर-21 वर्ग के फाइनल में अर्जेटीना के मार्टिन बेंटानकोर को 11-3, 11-5, 11-6 से हराकर खिताब अपने नाम किया. मानव 2017 के बाद से इस खिताब को जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट खेलना चाहता है पाकिस्तान, BCB को भेजा प्रस्ताव

19 वर्षीय मावन इस खिताबी जीत के साथ ही आईटीटीएफ वर्ल्ड टूर अंडर-21 वर्ग में पुरुष एकल में खिताब जीतने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं. उनसे पहले हरमीत देसाई, गुणासेकरण साथियान और सौम्यजीत घोष यीह खिताब जीत चुके हैं. हरमीत और साथियान ने 2012 में क्रमश : ब्राजील और मिस्र में यह खिताब जीता था जबकि सौम्यजीत ने 2011 में चिली में इस खिताब को अपने नाम किया था.

ये भी पढ़ें- IND vs WI: सर विवियन रिचर्ड्स ने विराट के नाम किया ऐसा ट्वीट, कप्तान ने लिखा- Thank You Big BOSS

कनाडा में पहली बार आईटीटीएफ चैलेंज सीरीज का आयोजन किया गया था. 2018 में एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा रह चुके मानव ने क्वार्टर फाइनल में अर्जेटीना के होरासियो सिफुएंटेस को 11-5 और 11-9 से जबकि सेमीफाइनल में लोरेंजो सेंटियागो को 12-10, 7-11, 11-6 से हराया था.

Source : आईएएनएस

Sports News Table Tennis Table Tennis News North American Open Table Tennis Manav Thakkar
      
Advertisment