सैयद मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट के मिश्रित युगल में भारत की अच्छी शुरुआत

पहला सेट में भारतीय जोड़ी ने आसानी से अपने नाम कर लिया लेकिन दूसरे सेट में इंडोनेशियाई जोड़ी ने अच्छी वापसी की और बेहतर खेल दिखाया।

पहला सेट में भारतीय जोड़ी ने आसानी से अपने नाम कर लिया लेकिन दूसरे सेट में इंडोनेशियाई जोड़ी ने अच्छी वापसी की और बेहतर खेल दिखाया।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
सैयद मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट के मिश्रित युगल में भारत की अच्छी शुरुआत

फाइल फोटो

सैयद मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट के मिश्रित युगल में भारत की अभी तक अच्छी शुरुआत रही है। दूसरे वरीय प्रणव जेरी चोपड़ा और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने बुधवार को मिश्रित युगल वर्ग के पहले दौर में जीत हासिल की है। वहीं, सुमित रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा ने भी मिश्रित युगल में जीत के साथ शुरुआत की है।

Advertisment

प्रणव-रेड्डी की जोड़ी ने इंडोनेशिया की एंड्रोव युनानतो और देबोरा रुमेते वेहरेनिका की जोड़ी को 21-7, 21-18 से मात दी। जबकि सुमित और पोनप्पा की जोड़ी ने हमवतन विशाल ठकराना और रचिता सहदेव की जोड़ी को मात दी। सुमित और पोनप्पा ने यह मैच 21-6, 21-8 से जीता।

पहला सेट में भारतीय जोड़ी ने आसानी से अपने नाम कर लिया लेकिन दूसरे सेट में इंडोनेशियाई जोड़ी ने अच्छी वापसी की और बेहतर खेल दिखाया। लेकिन वह इस गेम को जीत नहीं सके और गेम के साथ-साथ मैच भी हार गए।

मिश्रित युगल में रूस की इवगेंजी ड्रेमिन और इवजेनिया डिमोवा की चौथी वरीय जोड़ी ने भारत की सात्विक साईराज और के. मनीषा की जोड़ी को मात देते हुए अगले दौर में प्रवेश किया। रुसी जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 23-21, 21-16 से हराया।

एस. सुचित जूनियर और श्रुति केपी की भारतीय जोड़ी को भी मिश्रित युगल में हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें पांचवीं वरीय डेनमार्क की माथियास क्रिस्टियानसेन और सारा थ्यागसेन की जोड़ी ने 21-8, 21-14 से मात देते हुए दूसरे दौर में जगह बनाई।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Source : News Nation Bureau

Syed Modi badminton
Advertisment