/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/17/90-SushilKumar.jpg)
भारतीय स्टार पहलवान सुशील कुमार ने साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने 74 किलो वर्ग के फाइनल मुकाबले में स्थानीय पहलवान जोहान्स पेट्रस को हराया।
यह मैच सुशील कुमार ने 8-0 की जीता। दो बार ओलंपिक मेडल विजेता सुशील का ये पांचवां कॉमनवेल्थ मेडल है।
गोल्ड मेडल जीतने के बाद सुशील कुमार ने एक भावुक ट्वीट करते हुए लिखा है कि तीन साल बाद इंटरनेशनल रेसलिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत को मेरे गुरु और देश को समर्पित करता हूं।
तीन साल बाद इनटरनेशनल रेसलिगं प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत को मैं मेरे माँ बाप व मेरे गुरू सतपाल जी पहलवान और मेरे अध्यातमिक गुरू योगऋषि स्वामी रामदेव जी के चरणों में व देश के हरेक नागरिक को समर्पित करता हूँ 🙏@yogrishiramdev#जयहिंद 🇮🇳 #Commonwealthwrestlin@ANI@indiatvnews
— Sushil Kumar (@WrestlerSushil) December 17, 2017
इससे पहले सुशील कुमार ने राष्ट्रीय कुश्ती चैपियनशिप के पुरुषों के 74 किलोग्राम फ्रीस्टाइल प्रतियोगिता में क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले बिना ही स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।
ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने भी इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है।