तो इसलिए पहलवान सुशील कुमार का WWE में जाने का सपना रह गया अधूरा

भारत के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार WWE यानि वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट में हिस्सा नहीं ले पायेंगे। WWE के उपाध्यक्ष केनयोन सीमैन ने बताया कि विस्तृत चर्चा के बावजूद सुशील कुमार के साथ बातचीत अंजाम तक नहीं पहुंच सकी।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
तो इसलिए पहलवान सुशील कुमार का WWE में जाने का सपना रह गया अधूरा

ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार

भारत के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार WWE यानि वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट में हिस्सा नहीं ले पायेंगे। WWE के उपाध्यक्ष केनयोन सीमैन ने बताया कि विस्तृत चर्चा के बावजूद सुशील कुमार के साथ बातचीत अंजाम तक नहीं पहुंच सकी।

Advertisment

बता दें कि डब्ल्यूडब्ल्यूई ने पिछले साल अक्टूबर में सुशील से संपर्क किया था जिसकी पुष्टि खुद पहलवान सुशील कुमार ने की थी। हालांकि उनके प्रतिनिधित्व को लेकर बात नहीं बन सकी। सीमैन ने कहा, 'मैं सुनील से मिलकर काफी खुश था। वह निश्चित रुप से सम्मान के हकदार हैं। वह राष्ट्रीय आइकन हैं।

यह भी पढ़ें- पीवी सिंधु vs कैरोलिन मारिन: क्या इंडिया ओपन में ओलंपिक हार का बदला ले पायेगी सिल्वर गर्ल

कैनयोन ने बताया, 'मुझे उनसे मिलकर काफी खुशी हुई, वो अपने देश के महान खिलाड़ियों में से एक है। हालांकि उन्हें कंपनी के लिए राजी करवाना काफी मुश्किल था। क्योंकि भारत के दिग्गज खिलाड़ी का अमेरिका आना और वहां की परिस्थितियों में खुद को ढालना काफी मुश्किल होता शायद इसलिए उनके साथ बात नहीं बनी।'

कैमयोन ने सुशील के मना करने पर कहा, 'ये हमारे लिए कहना काफी मुश्लिक था सुशील को कि वो इंडिया की शानदार जिंदगी को छोड़ कर अमेरिका आए, जहां पर करियर कैसा होगा इसकी कोई गारंटी नहीं है, ये सौदा दोनों की रजामंदी से रद्द किया गया क्योंकि ये भविष्य में कामयाब फैसला नहीं होता।'

यह भी पढ़ें- IPL 2018 में धोनी फिर बनेंगे इस टीम के कप्तान!

भारत के लिए सुशील कुमार ने बीजिंग 2008 में ब्रॉन्ज मेडल और उसके बाद 2012 में लंदन ओलंपिक में सिल्वर मेडल पर अपना कब्जा जमाया। वहीं WWE के वाइस प्रैसिडेंट के मुताबिक अब वो सुशील की जगह काफी इंडियन रैसलर की तलाश कर रहे हैं जो WWE के लिए काम सके और जो सुशील जैसे काबिल हो।

Source : News Nation Bureau

Sushil Kumar WWE
      
Advertisment