/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/09/92-90-SushilKumar_5.jpg)
सुशील कुमार (फाइल फोटो)
प्रो कुश्ती लीग आज से नई दिल्ली के सिरी फोर्ट परिसर में शुरू हो रही है। इस कुश्ती लीग में आज पहला मुकाबला दो बार के ओलंपिक विजेता सुशील कुमार और मुंबई के महारथी वीर देव गुलिया के बीच होगा।
दिल्ली सुल्तांस सुशील के खिलाफ वीर देव को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। वह जूनियर स्तर में शानदार प्रदर्शन करके सीनियर स्तर तक पहुंचे हैं। वीर देव ने पिछले वर्ष राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में 79 किग्रा में रजत पदक जीता था, लेकिन अब वह 74 किग्रा में खेल रहे हैं।
इसके अलावा रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता मुंबई महारथी की साक्षी मलिक (62 किग्रा) और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता नाइजीरियाई पहलवान ओडुनायो एडेकुओरोये (57 किग्रा) के मुकाबलों पर भी सबकी निगाह रहेगी।
सुशील ने कहा, 'मैं अपने सभी प्रतिद्वंद्वी का सम्मान करता हूं। वीर देव उभरता हुआ पहलवान है और अगर वह मेरे खिलाफ अंक हासिल करता है तो मुझे खुशी होगी।'
पहलवान सुशील के खिलाफ मुकाबले को लेकर वीर देव ने कहा, 'सुशील देश के बड़े पहलवान हैं और उनके खिलाफ लड़ना सम्मान की बात है। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा।'
और पढ़ेंः डोपिंग उल्लंघन के लिए निलंबित हुए युसुफ पठान
Source : News Nation Bureau