पहलवान सागर की हत्याकांड में आरोपी सुशील कुमार ने दाखिल की जनामत याचिका

सागर राणा के हत्या के आरोप में पहलवान सुशील कुमार ने दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में नियमित जमानत याचिका दायर की. उनपर हत्या की साजिश का आरोप है.

सागर राणा के हत्या के आरोप में पहलवान सुशील कुमार ने दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में नियमित जमानत याचिका दायर की. उनपर हत्या की साजिश का आरोप है.

author-image
Satyam Dubey
एडिट
New Update
sushil kumar ok

sushil kumar( Photo Credit : NewsNation)

दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार पर दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 23 साल के पहलवान सागर राणा की हत्या का आरोप लगा था. इस मामले में सोमवार 4 सितंबर को सुशील कुमार ने दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है. सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस ने इसी साल 23 मई को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में जब पुलिस ने जॉच शुरु की तो ओलंपियन सुशील कुमार का नाम हत्या की साजिश में सामने आया था. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उनको गिरफ्तार किया था. अब इस मामले में उन्होंने जमानत याचिका दायर कर दी है. 

Advertisment

आपको बता दें कि सागर राणा की हत्या की जब पुलिस ने जॉच शुरु की तो पहलवान अनिरूद्ध को पुलिस ने गिरफ्तार किया. अनिरूद्ध के कब्जे से उसके मोबाइल व कपड़े बरामद हुए थे. पुलिस ने अनिरुद्ध को चार दिन के रिमांड के बाद कोर्ट में पेश किया था. पुलिस अधिकारी ने इस मामले में बताया था कि जांच में ये बात सामने आ रही है कि छत्रसाल स्टेडियम में सुशील की हत्या की साजिश रची जा रही थी. इसकी भनक सुशील कुमार को लग गई थी. इस कारण वारदात वाले दिन चार मई की सुबह सुशील कुमार ने कई पहलवानों को स्टेडियम से भगाया था.  

पहलवान सागर राणा की हत्या के बाद सुशील कुमार फरार हो गये थे. पुलिस ने उनको दिल्ली के मुंडका से गिरफ्तार कर पहलवान सागर राणा हत्याकांड में अपहरण, हत्या, ग़ैर-इरादेतन हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था. तब से सुशील कुमार जेल में बंद थे. अब उन्होंने कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की है. 

Source : News Nation Bureau

Rohini Court Wrestler Sushil kumar Sushil Kumar Regular Bail murder Sagar rana
Advertisment