Advertisment

राजस्थान के सुंदर सिंह गुर्जर ने जीता वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में गोल्ड

श्रीलंका के दिनेश प्रियांथा हेराथ 57.93 मीटर के साथ दूसरे जबकि पूर्व चैम्पियन चीन के गुओ चुनलियांग सीजन के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 56.14 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
राजस्थान के सुंदर सिंह गुर्जर ने जीता वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में गोल्ड

सुंदर सिंह गुर्जर (फाइल फोटो)

Advertisment

लंदन में शुक्रवार से शुरू हुए वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में सुंदर सिंह गुर्जर ने गोल्ड मेडल जीता है। चैम्पियनशिप के पहले ही दिन सुंदर सिंह गुर्जर ने पुरुषों के भाला फेंक F46 स्पर्धा में यह कमाल किया।

सुंदर ने सिंह ने इस स्पर्धा में अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 60.36 मीटर तक भाला फेंका।

श्रीलंका के दिनेश प्रियांथा हेराथ 57.93 मीटर के साथ दूसरे जबकि पूर्व चैम्पियन चीन के गुओ चुनलियांग सीजन के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 56.14 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

मेडल जीतने के बाद सुंदर ने कहा, 'मैं जीतना चाहता था। मेरे दिमाग में बस यही था। मैं इस दिन के लिए पिछले चार साल से तैयारी कर रहा था।'

यह भी पढ़ें: 11वीं बार विंबलडन के फाइनल में पहुंचे रोजर फेडरर, क्रोएशिया के मारिन सिलिक से होगा मुकाबला

रियो पैरालम्पिक की बुरी यादों को छोड़ा पीछे

गुर्जर की यह जीत उनके लिए बड़ी राहत है। राजस्थान के करौली जिले से आने वाले सुंदर ने रियो पैरालम्पिक के लिए भी बड़ी तैयारी की थी। लेकिन तब स्पर्धा के लिए हो रही नामों की घोषणा को वह उच्चारण के कारण नहीं समझ सकें। जब तक उन्हें मालूम चलता कि उनके नाम की उद्घोषणा हुई है, तब तक काफी देर हो चुकी थी। इसके बाद वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से डिस्क्वॉलीफाई हो गए।

बहरहाल, लंदन में 14 से 23 जुलाई के बीच चलने वाले चैम्पियनशिप में भारत की झोली में कई और मेडल गिर सकते हैं। दो साल पहले रियो पैरालम्पिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले मरियप्पन थांगावेलू, दीपा मलिक और वरुण सिंह भट्टी से मेडल की उम्मीद है।

हालांकि, रियो पैरालम्पिक में वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम करते हुए गोल्ड मेडल जीतने वाले भाला फेंक एथलीट देवेंद्र झाझरिया क्वालीफाई नहीं करने के कारण वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में हिस्सा नहीं खेल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: IIFA Awards 2017: दिया मिर्जा और तापसी पन्नू बनी टाइम्स स्क्वायर फैशन शो की शोस्टॉपर

Source : News Nation Bureau

sunder singh gurjar World Para Athletics Championships
Advertisment
Advertisment
Advertisment