टेनिस के टाटा ओपन महाराष्ट्र के पहले दौर में सुमित नागल हारे

भारत के टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल टाटा ओपन महाराष्ट्र के पहले दौर में ही हार कर बाहर हो गए हैं।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
टेनिस के टाटा ओपन महाराष्ट्र के पहले दौर में सुमित नागल हारे

भारत के टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल टाटा ओपन महाराष्ट्र के पहले दौर में ही हार कर बाहर हो गए हैं। उन्हें मंगलवार को बालेवाडी स्पोट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए पहले मैच में बेलारूस के इल्या इवाश्का ने मात दी। इवाश्का ने भारतीय खिलाड़ी को 6-3, 6-3 से मात देते हुए अगले दौर में जगह बनाई।

Advertisment

अगले दौर में इवाश्का का सामना रिकाडरे ओजेडा लारा से होगा जिन्होंने मंगलवार को जिरि वेसले को हराया था।

युगल वर्ग में फ्रांस के पिएरे ह्यूज हर्बट और जाइल्स सिमोन ने केविन एंडरसन और जोनाथन एल्रिच को कड़े मुकाबले में 3-6, 6-3, 10-5 से मात दी। वहीं स्वीडन फ्रांको स्कुगर और रोबर्ट लिडस्डेट ने मार्टन फुकोसोविक्स और मिखाइल कुकुशकिन को 6-4, 6-1 से मात दी।

और पढ़ें: सेना पर BJP सांसद नेपाल सिंह के बिगड़े बोल, कहा- ये तो रोज मरेंगे

तीसरे युगल मुकाबले में चेकगणराज्य के रोमान जेवी और जिरि वेसले ने राडु अल्बोट और टेनी सैंडग्रीन को 6-4, 6-3 से हराया।

और पढ़ें: दिल्ली और उत्तर भारत कोहरे की चपेट में, कई फ्लाइट्स-ट्रेनें लेट

Source : IANS

tata open maharashtra Sumit Nagal
      
Advertisment