Sultan of Johor Cup 2019: हॉकी इंडिया ने किया टीम का ऐलान, मनदीप मोर को मिली कप्तानी

सुल्तान ऑफ जौहर कप के लिए के लिए मनदीप मोर को टीम की कप्तानी सौंपी गई है जबकि संजय टीम के उप-कप्तान होंगे.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
Sultan of Johor Cup 2019: हॉकी इंडिया ने किया टीम का ऐलान, मनदीप मोर को मिली कप्तानी

image courtesy: hockeyindia.org

हॉकी इंडिया ने 12 अक्टूबर से मलेशिया में शुरू हो रहे 9वें सुल्तान ऑफ जौहर कप के लिए जूनियर पुरुष टीम के खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया है. टूर्नामेंट 12 अक्टूबर से लेकर 19 अक्टूबर तक खेला जाएगा. सुल्तान ऑफ जौहर कप के लिए के लिए मनदीप मोर को टीम की कप्तानी सौंपी गई है जबकि संजय टीम के उप-कप्तान होंगे. टूर्नामेंट में भारत का मुकाबला मेजबान मलेशिया के अलावा न्यूजीलैंड, जापान, ऑस्ट्रेलिया और ग्रेट ब्रिटेन से होगा.

Advertisment

ये भी पढ़ें- IND vs SA: टी-20 में मिली हार का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया, बुधवार से शुरू होगा पहला टेस्ट

इसी साल जून में हुए आठ देशों के हॉकी टूर्नामेंट में टीम इंडिया के डिफेंस को संभालने वाले दीनाचंद्र सिंह मोईरंगथेम और शारदा नंद तिवारी को टीम में शामिल किया गया है. दिलप्रीत सिंह को फॉरवर्ड लाइन के लिए टीम में शामिल किया गया है. टीम के ऐलान पर कोच बीजे करियप्पा ने कहा, "9वां सुल्तान जौहर कप भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम के लिए शानदार अनुभव होगा, क्योंकि इस प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलिया और ग्रेट ब्रिटेन के शीर्ष खिलाड़ी भी भाग लेंगे."

इस प्रकार है भारतीय टीम:

गोलकीपर: प्रशांत कुमार चौहान, पवन.
डिफेंडर: संजय (उप-कप्तान), दीनाचंद्र सिंह मोइरंगथेम, प्रताप लाकड़ा, सुमन बेक, मनदीप मोर (कप्तान), यशदीप सिवाच, शारदा नंद तिवारी.
मिडफील्डर्स: विष्णु कांत सिंह, रबीचंद्र सिंह मोइरंगथेम, मनिंदर सिंह.
फॉरवर्ड: दिलप्रीत सिंह, सुदीप चिरमाको, गुरसाहिबजीत सिंह, उत्तम सिंह, राहुल कुमार राजभर, शिलानंद लाकड़ा.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Sports News Indian Hockey Team Indian Hockey News Indian Hockey Junior Team Sultan of Johor Cup 2019 Sultan Of Johor Cup Hockey news
      
Advertisment