Sultan Azlan Shah Cup 2019: भारत ने एशियाई चैम्पियन जापान को रौंदा, आज दक्षिण कोरिया से भिड़ंत

सुल्तान अजलान शाह कप के पहले मैच में भारत ने एशियाई चैम्पियन जापान को हरा दिया. इस हॉकी मैच में भारतीय ख्निलाड़ियों ने जापान को 2-0 से शिकस्‍त दी.

सुल्तान अजलान शाह कप के पहले मैच में भारत ने एशियाई चैम्पियन जापान को हरा दिया. इस हॉकी मैच में भारतीय ख्निलाड़ियों ने जापान को 2-0 से शिकस्‍त दी.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
Sultan Azlan Shah Cup 2019: भारत ने एशियाई चैम्पियन जापान को रौंदा, आज दक्षिण कोरिया से भिड़ंत

भारत ने एशियाई चैम्पियन जापान को हरा दिया.

सुल्तान अजलान शाह कप के पहले मैच में भारत ने एशियाई चैम्पियन जापान को हरा दिया. इस हॉकी मैच में भारतीय ख्निलाड़ियों ने जापान को 2-0 से शिकस्‍त दी. भारत के लिए पहला गोल 24वें मिनट में वरुण कुमार ने पेनल्टी कॉर्नर से किया. इसके बाद 55वें मिनट में सिमरनजीत सिंह ने गोल कर टीम को 2-0 से जीत दिला दी. अपने दूसरे मुकाबले में भारतीय टीमरविवार को दक्षिण कोरिया से खेलेगी.

Advertisment

भारत इस टूर्नामेंट में पांच चैंपियन रह चुका है. भारत ने आखिरी बार 2010 में खिताब जीता था. भारतीय टीम अब तक कुल 5 बार (1985, 1991, 1995, 2009, 2010) इस टूर्नामेंट का खिताब जीत चुकी है. 2010 में भारत ने खिताब दक्षिण कोरिया के साथ साझा किया था. हालांकि, पिछले साल वह पांचवें नंबर पर रहा था.

टूर्नामेंट में भारत के मुकाबले

  • 23 मार्च भारत ने जापान को 2-0 से हराया
  • 24 मार्च भारत vs कोरिया
  • 26 मार्च भारत vs मलेशिया
  • 27 मार्च भारत vs कनाडा
  • 29 मार्च भारत vs पोलैंड

Source : News Nation Bureau

INDIA japan sultan azlan shah cup 2019 hokey
Advertisment