Advertisment

सुल्तान अजलन शाह कप 2018: भारत का मुकाबला विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया से

सुल्तान अजलन शाह टूर्नामेंट में भारत आज अपने पहले जीत की तलाश में एक बार फिर मैदान पर उतरेगा। भारतीय टीम के लिए यह आसान नहीं होगा क्योंकि सामने विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की कड़ी चुनौती होगी।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
सुल्तान अजलन शाह कप 2018: भारत का मुकाबला विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया से
Advertisment

सुल्तान अजलन शाह टूर्नामेंट में भारत आज अपने पहले जीत की तलाश में एक बार फिर मैदान पर उतरेगा। भारतीय टीम के लिए यह आसान नहीं होगा क्योंकि सामने विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की कड़ी चुनौती होगी।

इस टूर्मानेंट में भारत ने अब तक 2 मैच खेले हैं। टीम को पहले मैच में ओलिंपिक चैंपियन अर्जेंटीना से हार का मुंह देखना पड़ा था और दूसरे मैच में उसने इंग्लैंड से 1-1 से ड्रॉ खेला, जिससे वह छह टीमों के टूर्नामेंट में महज एक अंक से चौथे स्थान पर बनी हुई है।

सरदार सिंह की अगुवाई वाली भारतीय टीम को अगर इस खिताबी लड़ाई में बने रहना है तो उसे हर हाल में मैच जीतना होगा।

यह भी पढ़ें: विश्व कप क्वालीफायर : आयरलैंड ने जीत के साथ किया आगाज

इसके बाद भारत को अंतिम दो राउंड रॉबिन मुकाबलों में सात मार्च को मेजबान मलेशिया से और नौ मार्च को आयरलैंड से भिड़ना है। दिन के अन्य मैचों में इंग्लैंड की टीम आयरलैंड से जबकि अर्जेंटीना घरेलू टीम से भिड़ेगी।

इसे भी पढ़ें: मेघालय में कांग्रेस ने राज्यपाल को सौंपा पत्र, सरकार बनाने का पेश किया दावा 

Source : News Nation Bureau

Sultan Azlan Shah Cup INDIA australia
Advertisment
Advertisment
Advertisment