सुदिरमन कप: चीन ने क्वॉर्टर फाइनल में भारत को हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया

सुदिरमन कप की शीर्ष वरीय टीम चीन ने ने पुरुष एकल और फिर महिला युगल वर्ग में भी भारत को मात देकर 3-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली।

सुदिरमन कप की शीर्ष वरीय टीम चीन ने ने पुरुष एकल और फिर महिला युगल वर्ग में भी भारत को मात देकर 3-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
सुदिरमन कप: चीन ने क्वॉर्टर फाइनल में भारत को हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया

सुदिरमन कप से भारत बाहर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

भारत की बैडमिंटन टीम चीन से हारकर सुदिरमन कप से बाहर हो गई है। चीन ने भारत को 3-0 से हराकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

Advertisment

भारतीय टीम को चीन ने मिक्स्ड डब्ल्स में खेले गए पहले मैच में मात देकर 0-1 से बढ़त बनाई। इसके बाद टूर्नामेंट की शीर्ष वरीय टीम चीन ने ने पुरुष एकल और फिर महिला युगल वर्ग में भी भारत को मात देकर 3-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली।

यह नतीजे भारत को टूर्नामेंट से बाहर कर करने के लिए काफी थे और इसलिए टूर्नामेंट के बाकी के दो मुकाबले नहीं खेले गए। चीनी टीम का अब सेमीफाइनल में शनिवार को जापान से सामना होगा।

यह भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी 2017: टीम इंडिया का 1998 से अब तक, कैसा रहा इस आईसीसी टूर्नामेंट में प्रदर्शन, जानिए

Source : IANS

badminton sudirman cup
      
Advertisment