समलैंगिक विवाद पर दुती चंद ने किया खुलासा, बड़ी बहन पर लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप

अपने लैंगिकता को लेकर खुलासा करने वाली भारत की सबसे तेज महिला धावक दुती चंद ने एक बयान जारी किया है.

अपने लैंगिकता को लेकर खुलासा करने वाली भारत की सबसे तेज महिला धावक दुती चंद ने एक बयान जारी किया है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
समलैंगिक विवाद पर दुती चंद ने किया खुलासा, बड़ी बहन पर लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप

Dutee Chand (फोटो-ANI)

अपने लैंगिकता को लेकर खुलासा करने वाली भारत की सबसे तेज महिला धावक दुती चंद ने एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा, 'मेरी बहन मुझे ब्लैकमेल कर रही है, उसने मुझसे 25 लाख रुपये भी मांगे. इसके साथ ही एक बार उसने मेरे साथ मारपीट की थी, जिसकी रिपोर्ट मैंने पुलिस के पास दर्ज करवाई थी.' दूती ने ये भी बताया, 'वो (दूती की बहन) मुझे तब से अबतक ब्लैकमेल कर रही थी इसलिए मुझे अपने रिश्ते के बारे में बताने के लिए मजबूर होना पड़ा.'

Advertisment

बता दें कि हैदराबाद में ट्रेनिंग कर रही दुती चंद (Duti Chand) ने अपनी लैंगिकता का खुलासा करते हुए कहा था, 'मेरे गांव की 19 साल की महिला से पिछले पांच साल से मेरा रिश्ता है. वह भुवनेश्वर के कालेज में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं. वह मेरी रिश्तेदार हैं और मैं जब भी घर आती हूं तो उनके साथ समय बिताती हूं. वह मेरे लिए जीवन साथी की तरह हैं और भविष्य में हैं उनके साथ घर बसाना चाहती हूं.'

ओडिशा के चाका गापालपुर में जन्मी दुती ने पिछले साल हुए एशियाई खेलों में ही दो रजत पदक जीते थे. उनकी नजरें फिलहाल, 2020 टोक्यो ओलम्पिक पर टिकी है.

ये भी पढ़ें: दुती चंद की बहन का बड़ा आरोप, कहा धन और प्रॉपर्टी के लिए ब्लैकमेल कर रही हैं उनकी पार्टनर

गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने पिछले साल एतिहासिक फैसला सुनाते हुए आपसी सहमति से वयस्कों के बीच समलैंगिक रिश्तों को गैर आपराधिक करार दिया था, लेकिन ऐसे लोगों के बीच विवाह अब भी भारत में वैध नहीं है.

Source : News Nation Bureau

Black Mailing Dutee Chand Sprinter Dutee Chand
      
Advertisment