Advertisment

Special Olympic 2019: भारत ने पहली बार किया रिकॉर्ड प्रदर्शन, 85 स्वर्ण सहित जीते 368 पदक

मध्य पूर्व में हुए अपनी तरह के पहले स्पेशल ओलम्पिक (Special Olympic) में 284 सदस्यीय भारतीय दल का इस बार यह रिकॉर्ड प्रदर्शन है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
Special Olympic 2019: भारत ने पहली बार किया रिकॉर्ड प्रदर्शन, 85 स्वर्ण सहित जीते 368 पदक

Special Olympic 2019: भारत ने किया रिकॉर्ड प्रदर्शन, जीते 85 गोल्ड

Advertisment

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हुए 15वें स्पेशल ओलम्पिक (Special Olympic) में भारतीय दल ने 85 स्वर्ण सहित कुल 368 पदक अपने नाम किए. मध्य पूर्व में हुए अपनी तरह के पहले स्पेशल ओलम्पिक (Special Olympic) में 284 सदस्यीय भारतीय दल का इस बार यह रिकॉर्ड प्रदर्शन है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सुपरस्टार गायिका निकोल शर्जिगर ने गुरुवार रात स्पेशल ओलम्पिक (Special Olympic) के समापन समारोह में 'विक्टोरियस' गाने पर प्रस्तुति दी. इस गाने को स्पेशल ओलम्पिक (Special Olympic) के लिए ही खास तौर पर तैयार किया गया था. स्पेशल ओलम्पिक (Special Olympic) के चेयरमैन तिमोथी श्राइवर भी इस अवसर पर मौजूद थे. 

समापन समारोह के बाद यूएई ने स्पेशल ओलम्पिक (Special Olympic) ध्वज स्वीडन को सौंपा ,जहां अगला स्पेशल ओलम्पिक (Special Olympic) वर्ष 2021 में आयोजित होगा.

और पढ़ें: SAFF Womens Championship 2019: महिला फुटबाल टीम ने 5वीं बार जीता सैफ कप, नेपाल को 3-1 से हराया

स्पेशल ओलम्पिक (Special Olympic)-2019 में इस बार रिकॉर्ड 200 देशों के लगभग 7500 एथलीटों ने 24 खेलों में हिस्सा लिया. 

यह नौवीं बार है जब चीन ने स्पेशल ओलम्पिक (Special Olympic) खेलों के लिए अपना दल भेजा. चीन के 104 एथलीटों ने एथलेटिक्स सहित 10 खेलों में भाग लिया. चीन ने 60 स्वर्ण, 61 रजत और 37 कांस्य पदक जीते.

और पढ़ें: क्या World Cup से पहले भारतीय खिलाड़ियों को खेलना चाहिए IPL, जानें 12000 लोगों की राय

टूर्नामेंट में इस बार सबसे ज्यादा संख्या में महिला एथलीटों ने भाग लिया. इसमें 2500 महिलाओं ने हिस्सा लिया. सऊदी अरब ने पहली बार 14 महिला एथलीटों को इसमें भेजा.

Source : IANS

Timothy Shriver News in Hindi special olympics Special Olympics World Games India at Special Olympics Indian Special Olympians World Summer Games
Advertisment
Advertisment
Advertisment