कोरोना वायरस के बाद ट्रेनिंग पर लौटे लाल बजरी के बादशाह राफेल नडाल, अभ्यास करते हुए आए नजर

एटीपी टूर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राफेल नडाल अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
rafael nadal

राफेल नडाल( Photo Credit : https://twitter.com/atptour)

स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल कोविड-19 ब्रेक के बाद वापस ट्रेनिंग पर लौट आए हैं. उन्होंने मालोर्का स्थित राफा नडाल अकेडमी में अभ्यास शुरू कर दिया है. एटीपी टूर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें नडाल अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें- बीसीसीआई को भरोसा, आईसीसी टी-20 विश्व कप की मेजबानी छीनकर नहीं करेगी 'आत्महत्या'

नडाल ने कहा, " हेल्लो दोस्तों, आखिरकार मैं कोर्ट पर वापस आ गया हूं. फिर से अभ्यास करने से मैं खुश हूं. मैं इस बात से भी बहुत खुश हूं कि बच्चों ने फिर से एकेडमी में अभ्यास करना शुरू कर दिया है. वे सभी खुश हैं और यही सबसे बड़ी चीज है."

ये भी पढ़ें- तो क्या कोरोना वायरस के बाद मास्क पहनकर बॉलिंग करेंगे गेंदबाज, जानिए पूरा मामला

अगर परिस्थितियां सामान्य होती तो नडाल इस समय पेरिस में होते, जहां वह रोलां गैरों में भाग ले रहे होते. लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण यह टूर्नामेंट अपने तय कार्यक्रम पर नहीं हो पाया है और अब इस साल के आखिर में इसके आयोजित होने की उम्मीद है.

Source : IANS

Sports News Tennis corona-virus Rafael Nadal tennis news
      
Advertisment