logo-image

माराडोना और गांगुली 9 अक्टूबर मैदान में होंगे आमने-सामने

अर्जेटीना के दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी डिएगो माराडोना का भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के खिलाफ 'मैच फॉर यूनिट' का अयोजन अब नौ अक्टूबर को होगा। आयोजकों ने इसकी पुष्टि की है।

Updated on: 04 Oct 2017, 05:24 PM

नई दिल्ली:

अर्जेटीना के दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी डिएगो माराडोना का भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के खिलाफ 'मैच फॉर यूनिट' का अयोजन अब नौ अक्टूबर को होगा। आयोजकों ने इसकी पुष्टि की है।

एक बयान में आयोजकों ने कहा, 'हम इस बात की पुष्टि करना चाहते हैं कि मैच फार यूनिटी (डिएगो बनाम गांगुली) 24 उत्तर परगना के ताकी रोड के कदमबागची में स्थित आदित्य स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स स्टेडियम में नौ अक्टूबर को अपरान्ह 2.30 बजे होगा।'

माराडोना के भारत दौरे के कार्यक्रम में कई बदलाव हुए हैं। आयोजकों के अनुसार, इस आयोजन के लिए अब सभी प्रकार की अनुमति ले ली गई है। माराडोना पहले सितम्बर में भारत दौरे पर आने वाले थे, लेकिन उनका यह दौरा पहले दो अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

और पढ़ें: अपनी विदेश नीति चलाता है ISI, आतंकी गुटों से हैं संबंध: US

इसके बाद अपने कार्यक्रम में फिर से बदलाव करते हुए माराडोना ने अपने फेसबुक पेज पर एक संदेश में कहा कि उन्होंने अपने दौरे में फिर से बदलाव किया है और अब वह आठ अक्टूबर को भारत आएंगे। इस दौरान, सॉल्ट लेक स्टेडियम में अंडर-17 विश्व कप टूर्नामेंट के मैच आयोजित होंगे।

और पढ़ें: मोदी सरकार पर अरुण शौरी का हमला, कहा- 'ढाई लोग' चलाते है सरकार