केंद्र ने अपशिष्ट से ऊर्जा कार्यक्रम के लिए संशोधित दिशा-निर्देश किए जारी
एमएलसी 2025: सिएटल ओर्कास की अंतिम गेंद पर रोमांचक जीत, आखिरकार खुला जीत का खाता
पुरी में रथ यात्रा का दूसरा दिन: भगवान जगन्नाथ निकले मौसी के घर, भक्तों का उत्साह चरम पर
Shefali Jariwala Death: शेफाली जरीवाला की मौत पर क्या बोली मुंबई पुलिस, किया ये खुलासा
सुख-समृद्धि के लिए करें रविवार का व्रत: जानें विधि और लाभ!
बुजुर्गों के लिए सौगात है ‘कुर्सी योग’, ये सावधानी जरूरी
पब्लिक सेक्टर बैंकों का कुल कारोबार वित्त वर्ष 2025 में बढ़कर 251 लाख करोड़ हुआ
ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज: 12 ओवरों में पांच विकेट! हेजलवुड इस तरह बने ऑस्ट्रेलियाई 'जीत के हीरो'
पश्चिम बंगाल लॉ कॉलेज दुष्कर्म मामला: कल्याण बनर्जी के बयान पर भड़के दिलीप घोष, पूछा- इंसानियत खत्म हो गई क्या?

यूएस ओपन: स्टीफंस ने मेडिसन कीज को फाइनल में हराकर जीता खिताब

पंद्रह साल बाद यूएस ओपन में महिलाओं का ड्रीम फाइनल को स्लोएने स्टीफंस ने जीत लिया है। उन्होंने मेडिसन कीज को सीधे सेटो में 6-3, 6-0 से हरा दिया और ग्रैंडस्लैम चैंपियन बन गई।

पंद्रह साल बाद यूएस ओपन में महिलाओं का ड्रीम फाइनल को स्लोएने स्टीफंस ने जीत लिया है। उन्होंने मेडिसन कीज को सीधे सेटो में 6-3, 6-0 से हरा दिया और ग्रैंडस्लैम चैंपियन बन गई।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
यूएस ओपन: स्टीफंस ने मेडिसन कीज को फाइनल में हराकर जीता खिताब

स्लोएने स्टीफंस (फाइल फोटो)

पंद्रह साल बाद यूएस ओपन में महिलाओं का ड्रीम फाइनल को स्लोएने स्टीफंस ने जीत लिया है। उन्होंने मेडिसन कीज को सीधे सेटो में 6-3, 6-0 से हरा दिया और ग्रैंडस्लैम चैंपियन बन गई।

Advertisment

14 साल बाद अमेरिका को विलियम्स बहनों के अलावा कोई नया ग्रैंडस्लैम चैंपियन मिला है। 83 रैंकिंग की स्टीफंस पिछले सात वर्षों में किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचने वाली सबसे कम रैंकिंग की महिला खिलाड़ी हैं।

स्लोआने स्टीफंस ने सेमीफाइनल में अपनी हमवतन और दिग्गज टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स को मात देकर फाइनल में प्रवेश किया था। महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में स्टीफंस ने वीनस को 6-1, 0-6, 7-5 से मात देकर बड़ा उलटफेर किया।

जेल में राम रहीम की तबीयत बिगड़ी, इलाज के लिए लाया जा सकता है रोहतक

इस जीत के फलस्‍वरूप स्‍टीफंस ने 3.7 मिलियन डॉलर की प्राइज मनी मिलेगा।

वहीं हार से निराश कीज ने कहा, 'मैं आज अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन नहीं कर पाई। मैं निराश हूं। हालांकि स्‍टीफंस बेहद सहयोगी रही। वह निश्चित रूप से मेरी पसंदीदा खिलाड़ि‍यों में है।'

GST काउंसिल का फैसला: रोजाना के 30 सामान हुए सस्ते, SUV के सेस में 7% का इजाफा

Source : News Nation Bureau

US Open Madison Keys Sloane Stephens
      
Advertisment