logo-image

टेनिस : सिमोना हालेप ने अमेरिका की वांडेवेघ को हराकर मेड्रिड ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची

रोमानिया की टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप ने मेड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। गुरुवार को महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हालेप ने अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी कोको वांडेवेघ को मात दी।

Updated on: 12 May 2017, 08:45 AM

नई दिल्ली:

रोमानिया की टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप ने मेड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। गुरुवार को महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हालेप ने अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी कोको वांडेवेघ को मात दी।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, आठवीं विश्व वरीयता प्राप्त हालेप ने केवल 59 मिनटों के भीतर ही 20वीं विश्व वरीयता प्राप्त वांडेवेघ को सीधे सेटों में 6-1, 6-1 से हराया।

और पढ़ेंः IPL 2017 RPS Vs DD: स्टीव स्मिथ की कप्तानी में राइजिंग पुणे सुपरजायंट से होगा दिल्ली का मुकाबला

हालेप तीसरी बार मेड्रिड ओपन के फाइनल में तीसरी बार प्रवेश करने से केवल एक कदम दूर हैं। उन्हें 2014 में खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था, वहीं पिछले साल उन्होंने इस टूर्नामेंट को जीता था।

महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में हालेप का सामना लातविया की एनास्तासिजा सेवास्तोवा और नीदरलैंड्स की किकि बर्टेस के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता खिलाड़ी से होगा।

IPL 10 से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें